इंदौर
मुस्कान ग्रुप से जुडी महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों की सराहना, आत्म निर्भर बनकर संवारें अपना भविष्य : श्री जितेन्द्र मेश्राम
Sunil Paliwal-Anil Bagoraइंदौर । (विनोद गोयल...) महिलाओं के श्रम की कीमत अब खुद महिलाओं को आत्मनिर्भर बनकर करनी होगी। जो महिलाएं आपकी मुस्कान ग्रुप से जुडी महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पाद न केवल पसंद किये जा रहे हैं बल्कि उन्हे व्यापक सराहना भी मिल रही है। बीते रविवार को संभागायुक्त डॉ पवन शर्मा ने स्वयं वेस्ट से बने बेस्ट इको फ्रेंडली पेन को खरीदा और महिलाओं का उत्साह बढाया था। कल पंचम की फैल में आयोजित एक सादे समारोह में हैंड़ी क्राफ्ट बनाने वाली महिलाओं का सम्मान मुख्य अतिथि जितेंद्र मेश्राम पत्रकार, विनोद गोयल, राधा दीदी राठौर के कर कमलों से किया गया । इस अवसर पर श्री जितेन्द्र मेश्राम ने कहा कि आत्म निर्भर बनने की आज अधिक आवश्यकता है। परिवार में जब सभी लोग मिलकर मेहनत करते हैं तो उससे बोझ हल्का होता है और परिवार का संचालन करने में भी आसानी होती है । जो महिलाएं आत्म निर्भर होकर कार्य कर रही हैं उनका स्वागत जरूरी है ।
● मुस्कान जन जाग्रति समिति ने मुस्कान दी
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार विनोद गोयल ने सभी को सम्मानितों को शुभकामनाएं प्रेषित की । श्रीमती राधा राठौर ने भी महिलाओं को हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया । आपकी मुस्कान जन जाग्रति समिति की सचिव शालिनी रमानी की उपस्थिति में महिलाओं ने अपने अनुभव साझा किए । वर्तमान में आपकी मुस्कान जन जाग्रति समिति द्वारा हैंड़ी क्राफ्ट व इको फ्रेंडली आइटम बनवाने से लेकर दुकान व आम जनता तक भेजने के लिये कार्य किया जा रहा है ।
● 126 प्रकार के हैंड़ी क्राफ्ट, इको फ्रेंडली भी
जनता के बीच पेपर से बने बेग व अन्य विकल्प पसंद किए जा रहे हैं । वर्तमान में समिति द्वारा 126 प्रकार के हैंड़ी क्राफ्ट बनाए जा रहे हैं जो कि न केवल सस्ते हैं बल्कि इको फ्रेंडली भी हैं । समिति द्वारा एक गृह शिक्षा योजना डिप्लोमा कोर्स संचालित किया जा रहा है उसे परवीन शेख,नीलोफ़र खान,भारती लोदवाल,संगीता निहोरे,वैशाली टट्वाडे ने पूर्ण कर लिया है और अब ये ट्रेनर के रूप में समिति में सेवाएं देंगी । इनके साथ ही इस उत्पादों को जन जन तक भेजने वाले मो इशाक़ शेख को भी सम्मानित किया गया । आभार समिति की सचिव ने व्यक्त किया ।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406