इंदौर

मॉ तुझे प्रणाम योजना हेतु आवेदन एक से 10 अगस्त तक आमंत्रित

Paliwalwani
मॉ तुझे प्रणाम योजना हेतु आवेदन एक से 10 अगस्त तक आमंत्रित
मॉ तुझे प्रणाम योजना हेतु आवेदन एक से 10 अगस्त तक आमंत्रित

इंदौर : म.प्र.शासन की राष्ट्रवाद की भावना से ओतप्रोत ‘‘मॉ तुझे प्रणाम’’ योजनान्तर्गत संचालनालय खेल और युवा कल्याण म.प्र. भोपाल के निर्देशन में 15 से 25 वर्षीय (दिनांक 31.08.2022 तक हो) युवाओं में राष्ट्र की सीमाओं के प्रति आदर का भाव विकसित करना, भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सैन्य गतिविधियों तथा दिनचर्या से अवगत कराना, साथ ही राष्ट्र के प्रतिसमर्पण, नेतृत्व विकास पर मार्गदर्शन दिया जाना है।

जिले के प्रत्येक विकासखंड स्तर पर चयन लॉटरी आधार पर एन.सी.सी.-1, एन.एस.एस.-1, खिलाड़ी वर्ग (अन्तर्राष्ट्रीय/राष्ट्रीय/राज्य/संभाग/जिला स्तर पर पदक एवं सहभागिता प्राप्त) - 1, मेघावी छात्र -1, स्काउट-1 जिले के प्रत्येक विकासखण्ड स्तर पर संख्या में कुल 5 युवक तथा 5 युवतियों का चयन जिला स्तरीय चयन निर्धारित समिति द्वारा 11 से 15 अगस्त तक लॉटरी के माध्यम चयन किया जाएगा।

जिसके इच्छुक युवक/युवती विभागीय वेबसाइट www.dsywmp.gov.in से भी प्राप्त कर आवेदन पत्र पूर्ण दस्तावेज संलग्न कर कार्यालय जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय (पुलिस कंट्रोल रूम) धार/विकासखण्ड मुख्यालय स्तर पर शा.उत्कृष्ट विद्यालय पर ग्रामीण युवा समन्वयकों के माध्यम से प्राप्त कर 1 से 10 अगस्त 2022 तक जमा कर सकते हैं। (फिटनेस सर्टिफिकेट/चिकित्सकीय ब्लड ग्रुप जोखिम एवं संबंधित थाने से चरित्र प्रमाण पत्र चयन उपरांत जमा करना अनिवार्य है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News