इंदौर

कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी की एक और संवेदनशील पहल : किरण यादव को दिलाया उसके मकान का कब्जा

Paliwalwani
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी की एक और संवेदनशील पहल : किरण यादव को दिलाया उसके मकान का कब्जा
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी की एक और संवेदनशील पहल : किरण यादव को दिलाया उसके मकान का कब्जा

इंदौर : सांई विहार कालोनी इंदौर निवासी आवेदिका किरण यादव द्वारा कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी को शिकायत की गई थी कि उनके सांई विहार कालोनी स्थित मकान में विवेक जायसवाल एवं उनके साथी ने कब्जा कर लिया हैं. उन्होंने मकान पर से कब्जा हटवाने का निवेदन किया. कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते हुए अनुविभागीय अधिकारी सांवेर और तहसीलदार सांवेर को जाँच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये.

कलेक्टर के निर्देश पर आज तहसीलदार सांवेर श्री तपीश पाण्डे एवं जिला प्रशासन की टीम द्वारा शिकायत के संबंध में स्थल निरीक्षण गया. स्थल पर आवेदिका किरण यादव एवं मकान विक्रय करवाने वाले दलाल अजय चौहान को मौके पर बुलाया गया. जांच में पाया गया कि आवेदिका किरण के माता के नाम से 10 बाय 50 वर्गफीट का एक मकान सांई विहार कालोनी में हैं. माता पिता की मृत्यु हो जाने पर किरण यादव व पूनम पटेल को वारिस होना बताया गया. वारिसों ने उक्त मकान को बेचने की इच्छा जाहिर करने पर दलाल अजय चौहान मकान बिक्री कराने हेतु ग्राहक लाया. 

मकान विक्रय के संबंध में 100 रूपये के स्टाम्प पेपर पर एक अनुबंध लेख की छायाप्रति प्रस्तुत की गई. दलाल अजय चौहान ने 21 हजार रूपये आवेदक को दिलवाये. अभी मकान की रजिस्ट्री नही हुयी हैं एवं ना ही बिक्री पक्की हुयी हैं. आवेदिका ने उक्त घर पर ताला लगाया था जिसे तोड़कर दलाल अजय चौहान व कोई विवेक जायसवाल ने अंदर व बाहर अपना ताला लगाकर बलपूर्वक मकान पर कब्जा कर लियां. 

जिला प्रशासन की टीम द्वारा आवेदित मकान के अंदर व बाहर के ताले अजय चौहान से तुड़वाकर मकान का कब्जा आवेदिका किरण यादव व पूनम पटेल को दिया गया हैं. बताया गया कि दलाल अजय चौहान व विवेक जायसवाल के विरूद्ध एफआईआर की कार्यवाही की जा रही हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News