इंदौर

श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी नवयुवक मंडल पेड़ी सहकारी साख संस्था मर्यादित के चुनाव की घोषणा

Anil bagora, Sunil paliwal
श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी नवयुवक मंडल पेड़ी सहकारी साख संस्था मर्यादित के चुनाव की घोषणा
श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी नवयुवक मंडल पेड़ी सहकारी साख संस्था मर्यादित के चुनाव की घोषणा

इंदौर : श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी नवयुवक मंडल पेड़ी सहकारी साख संस्था मर्यादित चुनाव के संबंध में मध्यप्रदेश राज्य सरकारी निर्वाचन प्राधिकारी एम.बी. ओझा ने पालीवाल वाणी को बताया कि संचालक मंडल निर्वाचन प्रक्रिया हेतु कार्यक्रम की घोषणा करते हुए क्रमांक/ सह.नि.प्रा./निर्वाचन-3/2022/11 के अनुसार दिनांक 1 अप्रैल 2022 के अनुसार चुनाव मतदान की घोषणा आम सभा की सूचना एवं निर्वाचन कार्यक्रम जारी किए जाने की तिथि 4 अप्रैल 2022, नामांकन पत्र प्रस्तृत किये जाने की तिथि, पूर्व में संपन्न, नामांक पत्रों की जांच एवं वैध नामांकन पत्रों की सूची का प्रकाशन की तिथि पूर्व में संपन्न, नामांक पत्रों की वापसी चुनाव लड़ने वाले अंतिम उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन एवं चुनाव चिन्हों का आंवटन की तिथि पूर्व में संपन्न, विशेष साधारण सम्मेलन में मददान एवं मतगणना की तिथि 24 अपैल 2022, रिक्त स्थानों के सहयोजन की तिथि 25 अप्रैल 2022, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं अन्य संस्थाओं में भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों के निर्वाचन हेतु सूचना जारी किए जाने की तिथि 25 अप्रैल 2022, एवं अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष एवं अन्य संस्थाओं में भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों के निर्वाचन की तिथि 25 अप्रैल 2022 पत्र के माध्यम से की गई. 

दिनांक 24 अप्रैल 2022 को श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी, इमली बाजार स्थित माँ अन्नपूर्णा परिसर इंदौर मध्य प्रदेश में प्रात : 10 : 00 बजे से दोपहर 3 : 00 बजे तक निर्वाचन प्रक्रिया होगी. वर्तमान में प्रबंध कार्यकारिणी हेतु कुल 15 पदों पर चुनाव होगे. 13 पदों पर पुरुष और 2 पद पर प्रथम बार महिला प्रत्याक्षी का निर्वाचन के माध्यम से होगा. चुनाव प्रकिया के दौरान सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए मास्क का उपयोग करना अनिवार्य हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News