इंदौर
इस्कॉन मंदिर में गोवर्धन पूजा के साथ अन्नकूट महोत्सव मनाया
Prabha Joshi-Sunita Paliwalइंदौर । अंतर्राष्ट्रीय श्रीकृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) मंदिर इंदौर पर दीपावली के उपलक्ष्य में दो दिवसीय विशेष उत्सव के तहत रविवार को पूरे दिन इस्कॉन की भजन मंडली एवं अन्य भक्तों द्वारा भजन एवं सत्संग के आयोजन सुबह से देर शाम तक चलते रहे। निपानिया स्थित इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष स्वामी महामन दास ने बताया कि संध्या को कमल दीपदान का आयोजन भी उत्साह के साथ किया गया। सोमवार को गोवर्धन पूजा एवं अन्नकूट महोत्सव भी मनाया जा रहा है, जिसमें सुबह भगवान गोवर्धन नाथ की मनोहारी झांकी सजाई गई और भक्तों को हलवा प्रसाद का वितरण किया गया। आने वाले भक्तों से आग्रह किया गया है कि वे जिला प्रशासन के दिशा-निर्देश के अनुरूप सोशल डिस्टेंस एवं मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें। मंदिर में प्रवेश के पूर्व सेनेटाइजर की व्यवस्था रहेगी। उन्होंने बताया कि रविवार 22 नवंबर 2020 को गोपाष्टमी के उपलक्ष्य में भी गौपूजन सहित विभिन्न अनुष्ठान सांय 4.30 से 7 बजे तक मंदिर परिसर में आयोजित किए जाएंगे।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Prabha Joshi-Sunita Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406