इंदौर

अमिताभ बच्चन फैन प्लास्टिक का मास्क पहनकर कर रहे है अपनी सुरक्षा : दिखावट में भी जागरूकता

कृष्णा राठौर
अमिताभ बच्चन फैन प्लास्टिक का मास्क पहनकर कर रहे है अपनी सुरक्षा : दिखावट में भी जागरूकता
अमिताभ बच्चन फैन प्लास्टिक का मास्क पहनकर कर रहे है अपनी सुरक्षा : दिखावट में भी जागरूकता

इंदौर. (कृष्णा राठौर की कलम से...✍️) कोरोना आया जा भी रहा है. लेकिन शोक बड़ी बात है जो खत्म नही होंगे. कल चौकीदार कर दशहरा मैदान से गुजर रहे एक बुजर्ग से जब प्लास्टिक के मास्क की वजह पूछी तो बात दाढ़ी पर अटक गई. प्लास्टिक की बोतल से मास्क बनाकर पहने बुजुर्ग ने कृष्णा राठौर बताया कि में अमिताभ बच्चन कट रखता हूँ, दूसरे मास्क में वो दिखती नही है. इसलिए इस तरह का मास्क खुद से बनाकर पहन लिया. सुरक्षा और दिखावट दोनो हो गई.

● प्लास्टिक का मास्क पहनकर गुजर रहे 61 वर्षीय बुजुर्ग से बातचीत

गजानन्द कानड़े उम्र 61 निवासी गोकुल गंज कंडील पूरा में रहते है. सुबह 8 से रात 8 बजे तक उषा नगर में चौकीदारी करते है. हमेशा की तरह चौकीदारी खत्म कर अपने घर को लौट रहे थे. सायकल पर भारीभरकम थैला टांगे हुए थे. सायकल टिकाए तो बजन एक तरफ जाने लगे. वही दशहरा मैदान के सामने यूनिक अस्पताल के पास बैठे अनिल भंडारी से राम करते हुए निकले. तभी रिपोर्टर की नजर उन पर पहुंच गई. जाते हुए गजानन्द को जब जोर से आवाज दी तो रुके बोले क्या हो गया. बातों में जब मास्क की बात निकली तो बोले प्लास्टिक का मास्क है. बोतल से बनाया है. एक लीटर की केवल पांच मिनट में तैयार कर लिया था. पिछले 2 महीने से लगा रहा हूँ. वजह पूछने पर बोले में बचपन से अमिताभ बच्चन को पसन्द करता आया हूँ. उनकी एक-एक मूवी देख चुका हूँ. उनकी तरह दाढ़ी बनाता हूँ. नाच भी लेता हूँ. लेकिन अब उम्र हो गई है. इसलिए दाढ़ी से काम चला लेता हूँ. लेकिन कोरोना में मास्क का चलन हो गया है. सुरक्षा के लिए मास्क जरूरी है. लेकिन मेरी दाढ़ी भी दिखना जरूरी है. इसलिए एक दिन बैठकर सोचा. फुसरत में जब बोतल दिखी तो उस से मास्क बना लिया. इस से मेरी कट वाली दाढ़ी भी लोगो को दिख जाती है और कोरोना से सुरक्षा भी हो जाती है...चलते-चलते,यादगार मुलाकात

● पालीवाल वाणी मीडिया.कृष्णा राठौर...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News