इंदौर
अदभूत लेकिन सत्य : गाय ने जन्मा दो मुंह वाला बछड़ा, देखने वालों का लग रहा तांता
Paliwalwaniइंदौर : (सुनील पालीवाल...) मध्य प्रदेश जिले इंदौर में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक गाय ने दो मुंह वाले बछड़े को जन्म दिया. इसकी सूचना जब लोगों तक पहुंची तो उसे देखने वालों की भीड़ लग गई. फिलहाल गाय और बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं. पुरा मामला भागीरथ पुरा बावड़ी इंदौर का बताया जा रहा हैं. जानकारी के अनुसार, मंगलवार की शाम को श्री कल्लु मोईला के यहा ंगाय ने दो मुंह के बछड़े को जन्म दिया. दो मुंह का बछड़ा होने के बाद श्री कल्लु भाई और उनका परिवार आश्चर्यचकित रह गया. जन्म के समय गाय को कुछ तकलीफ हुई थी लेकिन अब सबसे बड़ी बात की बछड़ा पूरी तरह स्वस्थ है. यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई है. आस पास के लोग इस अजीबो-गरीब बछड़े को देखने के लिए जुटने लगे हैं. बछड़े के जन्म के बाद अभी श्री कल्लु और उनका परिवार गाय की सेवा और उसे गुड़ आदि खिलाने में जुटा हुआ है वही गाय भक्त भी उत्सुकतावश दर्शन के लिए पहुंचने लग गए हैं.