इंदौर

इंदौर MBA पेपर लीक मामले में अक्षय बम के कॉलेज पर 5 लाख का जुर्माना

paliwalwani
इंदौर MBA पेपर लीक मामले में अक्षय बम के कॉलेज पर 5 लाख का जुर्माना
इंदौर MBA पेपर लीक मामले में अक्षय बम के कॉलेज पर 5 लाख का जुर्माना

इंदौर. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद की बैठक में आज उच्च शिक्षा आयुक्त निशांत वरवड़े खुद ही पहुंच गए। DAVV के MBA फर्स्ट सेमेस्टर के पेपर लीक मामले में दो प्राइवेट कॉलेजों पर कार्रवाई की गई है।

जानकारी के मुताबिक, भाजपा नेता अक्षय बम के आयडलिक कॉलेज (BJP leader Akshay Bam Idyllic College) पर 5 लाख रुपए जुर्माना लगाया है। यहां 3 साल तक परीक्षा सेंटर भी नहीं बनेगा। हालांकि उसकी संबंद्धता अभी समाप्‍त नहीं की है। पूरे मामले में प्राचार्य की गलती भी रही है, जिन्होंने थाने के बजाए पेपर का बंडल प्राचार्य कक्ष में रखा। समिति की अनुशंसा के आधार पर कार्रवाई को लेकर फैसला किया जाएगा।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News