इंदौर
अग्रसेन सोशल ग्रुप ने किया जरूरतमंद बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास
विनोद गोयलविनोद गोयल
इंदौर. अग्रसेन सोशल ग्रुप ने रंग पंचमी की पूर्व संध्या पर जरूरतमंद बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास किया. लक्ष्मीबाई नगर अनाज मंडी एवं खजराना क्षेत्र के 100 से अधिक बच्चों को रंग गुलाल पिचकारी टोपी नमकीन मीठा बिस्किट प्रदान किये. जिसे पाते ही उनके चेहरे खिल उठे.
ग्रुप समन्वयक राजेश गर्ग संचालक शिव जिन्दल अध्यक्ष हरीश अग्रवाल ने पालीवाल वाणी को बताया की ग्रुप दीवाली, होली आदि अवसरों पर हर वर्ष यह कार्य अपने सदस्यों के निजी सहयोग से यह पुनीत कार्य करता है. कल ग्रुप परिवार के सदस्य सपत्निक गैर में भी शामिल होंगे एवं सामाजिक सौहार्द बनाये रखने में अपना योगदान देगे.
इस अवसर पर कमलेश मित्तल, विजय गर्ग, विनोद गोयल, राजकुमार बंसल एवं विकास जिन्दल आदि समाजसेवीयों द्वारा बच्चों को उपहार प्रदान किये गये. बाद में ग्रुप के सदस्यों ने बच्चों के साथ डांस भी किया.