इंदौर

हंसदास मठ पर स्नेह मिलन समारोह

Paliwalwani
हंसदास मठ पर स्नेह मिलन समारोह
हंसदास मठ पर स्नेह मिलन समारोह

इंदौर : बड़ा गणपति, पीलियाखाल स्थित प्राचीन हंसदास मठ पर रंगारंग स्नेह मिलन समारोह का आयोजन हंस पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी रामचरणदास महाराज के सानिध्य में धूमधाम से मनाया गया. मठ के पवनदास शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर भगवान राधा-कृष्ण, हनुमानजी एवं शिव-पार्वती के श्रृंगार में सजकर आए कलाकारों ने मठ स्थित सभी देवालयों में पूजा-अर्चना के बाद आरती की और विभिन्न संगठनों के महिला–पुरुषों को अबीर-गुलाल लगाकर शुभकामनाएं समर्पित की. कार्यक्रम में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, ब्राह्मण संगठनों के पदाधिकारी एवं अन्य धर्म स्थलों के महंत और संत भी उपस्थित थे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News