इंदौर

स्कूटी से रुपए चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार : सेंट्रल कोतवाली पुलिस को मिली सफलता

sunil paliwal-Anil paliwal
स्कूटी से रुपए चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार : सेंट्रल कोतवाली पुलिस को मिली सफलता
स्कूटी से रुपए चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार : सेंट्रल कोतवाली पुलिस को मिली सफलता

इंदौर :

पुलिस थाना सेंट्रल कोतवाली पर फरियादी शांतिलाल चौहान ने दिनांक 31/01/2023 को उपस्थित होकर बताया कि दिनांक 23/01/2023 को मेरी स्कूटी से थैली गुम हो गई थी जिसमे लगभग तीन लाख पचास हजार रुपये थे। जिसके संबंध मे मैने थाना कोतवाली में दिनांक 28/01/2023 को आवेदन पत्र दिया था आवेदन देने के बाद मै अपनी रुपये गुम होने के संबंध मे रिश्तेदारों व जान पहचान वालो से जानकारी ली, तो पता चला की मेरी दुकान पर काम करने वाले लडके शुभम पिता देवादयाल राजपूत नि. टिगरिया बादशाह रोड नंदबाग इंदौर ने नया 71000 रुपये का मोबाईल एवं एक पुरानी गाडी ली है। जबकि शुभम मेरी दुकान पर 12000 रुपये प्रति माह से काम करता है मुझे शक है कि मेरी रुपये की थैली शुभम राजपूत ने चुरा ली है। उक्त सूचना पर पुलिस थाना सेंट्रल कोतवाली पर संदिग्ध शुभम पिता देवादयाल राजपूत नि. टिगरिया बादशाह रोड नंदबाग इंदौर के विरुध्द अपराध धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया।

दौराने विवेचना प्रकरण के संबंध मे वरिष्ठ अधिकारिगणो को सूचित किया जाकर, पुलिस आयुक्त नगरीय श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नगरीय श्री मनीष कपूरिया के मार्गदर्शन में,पुलिस उपायुक्त जोन 03 श्री धमेन्द्र भदौरिया के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 03 श्री राजेश रघुवंशी एवं सहायक पुलिस आयुक्त जोन 03 श्री व्ही.पी शर्मा के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. मनोज मेहरा के द्वारा उक्त घटना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुये प्रकरण के संदिग्ध शुभम राजपूत पर निगरानी रखते हुये उसके द्वारा घटना दिनांक के बाद से संमसग कंपनी जेङ फोल्ड मोबाईल रखना एवं मोटर सायकल खरीदने पर प्रकरण में संदिग्ध होने 'पुछताछ की गयी। जो पहले पुलिस को काफी संदेहास्पद जानकारी देते हुये घटना से बचने की कोशिश करने लगा जिससे हिकमत अमली से पुछताछ करने पर अंततः टूट गया जिसने घटना को स्वीकार करते हुये फरियादी से उसके रुपये की थैली को चोरी करना स्वीकार किया।  एवं चोरी गये रुपये से 01 संमसंग कंपनी का जेङ फोल्ङ ( पुराना) मोबाईल 71000 रुपये एवं 01 (पुरानी) मोटर सायकल MP13FM5586 को 20000 रुपये में खरीदना एवं 25000 रुपये में अपनी नया खाता खुलवाना तथा 128000 रुपये नगद अपने पास रखे होना बताया।

जिस पर वैधानिक कार्यवाही कर उक्त मश्रुका जप्त किया गया एवं अभियुक्त शुभम को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय  प्रस्तुत किया गया है | अभियक्त के विरुद्ध थाना बाणगंगा में पूर्व से एक अपराध पंजीब्द है। प्रकरण की विवेचना जारी है।जप्त मश्रुकाः- 1.01 संमसंग कंपनी का जेङ फोल्ङ ( पुराना) मोबाईल (कीमत 71000 रुपये) 2.01 (पुरानी) मोटर सायकल MP13FM5586 (कीमत 20000) 3. नगद 128000 रुपये

कुल मश्रुका की कीमत 219000 रुपये (दो लाख उन्नीस हजार रुपये) उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सेंट्रल कोतवाली निरी. मनोज मेहरा उनि रमेशचंद्र मोनिया, एएसआई राजेन्द्र शुक्ला, प्रआर 3143 राहुल भदौरिया, प्रआर 995 राजेन्द्र शुक्ला, आर. 1539 राहुल पटेल, आर. 1198 अजीतसिंह कुशवाह थाना सेन्ट्रल कोतवाली इंदौर स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News