इंदौर

सर्वब्राह्मण समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन 11 जून को-आयोजन को लेकर बैठक संपन्न

चेतन बागोरा
सर्वब्राह्मण समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन 11 जून को-आयोजन को लेकर बैठक संपन्न
सर्वब्राह्मण समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन 11 जून को-आयोजन को लेकर बैठक संपन्न

इंदौर। अखिल भारतीय सर्वब्राह्मण समाज युवक युवती परिचय सम्मेलन समिति द्वारा माँ अहिल्या की पवन नगरी में दिनांक 11 जुन 2017 को श्री राम मंदिर पचंकुईयां आश्रम लक्ष्मणदास जी महाराज की बगीची हुकमचदं काॅलोनी इंदौर पर आयोजित होने वाले अखिल भारतीय सर्वब्राह्मण समाज युवक युवती परिचय सम्मेलन समिति द्वारा आज सर्व ब्राह्मण समाज के सदस्यों की एक आवश्यक बैठक का आयोजन श्री राम मंदिर पचंकुईयां आश्रम लक्ष्मणदास जी महाराज की बगीची हुकमचदं कालोनी इन्दौर पर आयोजित किया। इस बैठक के मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर श्री लक्ष्मणदास जी महाराज, विशेष अतिथि परशुराम महासभा अध्यक्ष श्री विरेंद्र जी शर्मा कार्यक्रम की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पाटन वाले गुरु जी ने की। इस अवयर पर सर्वब्राह्मण समाज के विभिन्न उपवर्गो के पदाधिकारियों व सदस्यों ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सुझाव व मार्गदर्शन दिया।

अभी तक 800 विवाह योग्य प्रविष्ठीयां प्राप्त-श्री नीरज शर्मा

अखिल भारतीय सर्वब्राह्मण समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन समिति अध्यक्ष श्री नीरज शर्मा ने कार्यक्रम की विस्तार से रूपरेखा व तैयारियों की जानकारी मौजूद समाज बंधुओं को दी। श्री नीरज शर्मा ने आगे बताया कि आप सब को खुशी होगी कि लगभग 800 विवाह योग्य-युवक युवतियों की प्रविष्ठीयां समिति को प्राप्त हो चुकी है और यह कार्यक्रम पुरी तरह निशुल्क हैं।

प्रविष्ठी फार्म का का लोकार्पण हुआ

प्रविष्ठी फार्म भर कर भेजने वाले युवक-युवतियों की पुरी जानकारी परिचय स्मारिका में प्रकाशित की जावेगी और इस दौरान प्रविष्ठी फार्म का अखिल भारतीय सर्वब्राह्मण समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन समिति लोकार्पण श्री लक्ष्मणदास जी महाराज व अन्य समाज बंधुओं द्वारा किया गया। इस बैठक को सर्वब्राह्मण समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन परिचय सम्मेलन समिति के प्रभारी व श्री सिखवाल ब्राह्मण समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन समिति इन्दौर अध्यक्ष श्री घनश्याम जोशी ने भी संबोधित करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के अपील की। बैठक को सिखवाल ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ सदस्य व परिचय सम्मेलन समिति के समन्वयक श्री जगदीश जोशी (जोशी ज्वेलर्स सराफा) ने संबोधित किया।

आप भी मौजूद थे

अखिल भारतीय सर्वब्राह्मण समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन समिति की इस बैठक में सर्वश्री सर्वब्राह्मण समाज के पार्षद सुरेंद्र बाजपेयी, पार्षद मुकेश शर्मा, हंसदास मठ के प्रमुख पवन शर्मा, गुर्जर गौड ब्राह्मण समाज के श्याम शर्मा, महिला प्रदेश अध्यक्ष कविता मेहता इन्दौर ब्राह्मण महिला समाज की अध्यक्षा मोनिका शर्मा हरियाणा गौड़ ब्राह्मण समाज के रमेश शर्मा सहित लगभग 15 ब्राह्मण वर्ग के प्रतिनिधि मौजूद थे और सिखवाल ब्राह्मण समाज के एडवोकेट श्री राम शर्मा, नरसिंग जोशी, विशाल जोशी सराफा, प्रितेश जोशी, सचिन जोशी, संदेश जोशी, रितिक तिवारी, प्रेम जोशी, रोहित शर्मा, व अन्य समाज बंधुओं ने परिचय देते हुए संबोधित किया व कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है और सभी समाज बंधुओं से अपील करते हैं कि विवाह योग्य युवक-युवतियों की प्रविष्ठी फार्म अधिक से अधिक संख्या में भर कर निशुल्क होने वाले अखिल भारतीय सर्वब्राह्मण समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन को सफल बनाये। बैठक का समापन पर आभार श्री घनश्याम जोशी ने माना। अखिल भारतीय सर्व ब्राह्मण समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन समिति की बैठक के बाद पश्चात महाप्रसादी का आनंद लुप्त उठाया।

पालीवाल वाणी ब्यूरो-चेतन बागोरा

www.paliwalwani.com
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News