इंदौर
श्री मोहनलाल झाला का श्रीजी शरण-अंतिम कल
अखिलेश जोशीइंदौर। पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 इंदौर के नाई श्री मोहनलाल जी झाला का आज दिनांक 25 जनवरी 17 को इंदौर में श्रीजी शरण हो गया। आप सर्वश्री सुरेश, कैलाश, अशोक झाला (पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 इंदौर के नाई) के पूज्जनीय पिताजी थे। आपकी अंतिम यात्रा कल 26 जनवरी 17 को सुबह 9 बजे निवास स्थान 3/7 पारसी मोहल्ला, छावनी के पास इंदौर से जूनी इंदौर मुक्तिधाम पर अंतिम दाह संस्कार होगा।
श्री मोहन झाला को दी श्रद्वाजंलि
आपको सर्वश्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 इंदौर अध्यक्ष मुकेश जोशी सहित घनश्याम पालीवाल, रमेश उपाध्याय, ललित पुरोहित, प्रकाश जोशी, हरलाल पालीवाल, लक्ष्मण जोशी, प्रकाश जोशी, हीरालाल जोशी, बंशी जोशी, कैलाश पुरोहित, पालीवाल जय अंबे ग्रुप, पालीवाल नवयुवक मंडल, पालीवाल उत्सव कमेठी, पालीवाल वाणी समाचार पत्र समूह सहित समस्त पदाधिकारीगण, विभिन्न संगठनों ने श्रद्वाजंलि अर्पित करते हुए श्री चारभुजानाथ जी से प्रार्थना करते है कि दिवंगत आत्मा का परम शांति एवं झाला परिवार को यह दुःख सहन करने का संबल शक्ति प्रदान करें।
पालीवाल वाणी ब्यूरों-अखिलेश जोशी