इंदौर। पालीवाल शिक्षा एवं विकास समिति सचिव श्री हरलाल पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि जिस समाज की माटी में जन्म लिया उस समाज के लिए जीवंत पर्यन्त कार्य करने के बाद भी मरणोपरांत भी उस समाज को सहयोग करने की अपेक्षा की भावना को मुर्तरूप ब्रह्मलीन श्री मणीशंकर पिता श्री लभचंद जी जोशी (ग्राम.कुशलगढ़,) वर्तमान में इंदौर के श्री जोशी परिवार द्वारा की गई अनुकरणीय पहल को समाज सदैव याद रखेगा। समाज के प्रति दिए गए महत्वपूर्ण सहयोग से समाज जोशी परिवार के प्रति आभार प्रकट करता है।
उल्लेख है कि गत माह श्री मणीशंकर जी जोशी (दा साहब) का श्रीजी शरण इंदौर में दिनांक 19 अगस्त 2016 को हो गया था। दा साहब ने समाज में कई सामाजिक सेवाएं प्रदान करते हुए रिटायर्ड आरटीओ में अपनी सेवाएं दी। श्री जोशी परिवार ने पालीवाल शिक्षा एव विकास समिति द्वारा संचालित श्री पालीवाल बाल विनय मंदिर को 51000 हजार रूपए का नगद सहयोग दिया। साथ ही पालीवाल ब्राह्मण पंचायत 44 श्रेणी, पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी, मेनारिया ब्राह्मण समाज इंदौर 52 श्रेणी को क्रमश: 31000 हजार रूपए का नगद सहयोग प्रदान कर सामाजिक विकास कार्यक्रम हेतु प्रदान किया, जो सदैव स्मरण रहेगा।
पालीवाल, मेनारिया समाज आपके इस पुनीत कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए जोशी परिवार को धन्यवाद ज्ञापित करता है। यह पहल अवश्य ही समाज जनों मंे प्रेरणा स्वरूप प्रतिबिंत करती रहेगी। उक्त अतुल्य सहयोग पालीवाल ब्राह्मण पंचायत 44 श्रेणी अध्यक्ष श्री भूरालाल व्यास, पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी अध्यक्ष श्री मुकेश जोशी, पालीवाल शिक्षा एव विकास समिति अध्यक्ष श्री पुरषोत्तम पुरोहित, मेनारिया ब्राह्मण समाज इंदौर 52 श्रेणी सचिव श्री गणपतलाल को प्रदान किया गया। इस अवसर पर पालीवाल शिक्षा एवं विकास समिति सचिव श्री हरलाल पालीवाल एवं पुरूषोत्तम मेहता सहित अनेक गणमान्य सदस्य मौजूद थे। सभी जनों ने श्री जोशी परिवार की प्रशंसा करते हुए कहा कि ब्रह्मलीन श्री मणीशंकर जी जोशी की याद में दिया गये सहयोग को समाज सदैव याद रखते हुए उनके योगदान के प्रति आभार प्रकट करता है।
पालीवाल वाणी के प्रधान संपादक श्री सुनील पालीवाल, अनील बागोरा ने मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री महेश जोशी, समाजसेवी श्री कमलाशंकर जोशी, पूर्व विधायक अश्विन जोशी, प्रेस क्लब इंदौर के उपाध्यक्ष संजय जोशी, ब्रह्मलीन पंकज जोशी तथा मनीष जोशी, दीपक जोशी (पिंटु) एवं जोशी परिवार को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आपके सहयोग से समाज उत्थान के साथ प्रगति करते हुए ब्रह्मलीन श्री मणीशंकर जोशी के बताये गए मार्ग पर सदैव चलने का प्रयास करेगा। जोशी परिवार की अनुकरणीय पहल का स्वागत करते हुए परिजनों के प्रति कर पालीवाल वाणी परिवार की ओर से आभार प्रकट व्यक्त करता है।