इंदौर
श्री श्रीकृष्ण मुरारी मोघे एमी हाउसिंग बोर्ड के चेयरमेन
Ayush Paliwalइंदौर। सासंद प्रतिनिधि श्री डां. आर.एन. मिश्रा ने पालीवाल वाणी को बताया कि इंदौर नगर पालिक निगम के पूर्व महापौर श्री श्रीकृष्ण मुरारी मोघे को एमी हाउसिंग बोर्ड के चेयरमेन बनाये जाने पर श्री मोघे जी को भाजपा कार्यकर्ता एवं विभिन्न संगठनों सहित सर्वश्री नितेश जोशी, दिनेश जोशी (दिग्गज), भोलाशंभु बागोरा, कमल व्होरा, मंयक दवे, राजू जोशी, दिलिप कश्यप, नरेन्द्र बागोरा, रोहित पालीवाल, कैलाश पालीवाल, महेश जोशी, नरेश उपाध्याय, सुरज जोशी, राजेश जोशी, विनोद जोशी, सोनु यादव, रामु कुशवाह, अभिषेक रघुवंशी, रिषाभ यादव, वरूण,राकेश बिजवा आदि ने हार्दिक बधाई देकर शुभकामनाए दी।
श्री दिलीप शर्मा पार्षद ने बधाई के साथ आभार जताया
श्री दिलीप शर्मा पार्षद एमआईसी सदस्य ने श्री कृष्णमुरारी मोघे जी को हाऊसिंग बोर्ड का चेयरमैन बनने पर हार्दिक बधाई शुभ कामनाये। सभी ग्रुप मेंबर्स की और से माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान जी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री नंद कुमार चैहान जी को कोटि कोटि धन्यवाद दिया।