इंदौर
इंदौर में 28 संक्रमित मरीज़ और बड़े : कुल संख्या 1513 हुई : अब तक कुल 72 मौतें
vishaal purohit-pulakit purohitइंदौर। सीएमएचओ डॉ प्रवीण जड़िया की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 28 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। कल दिनांक 30 अप्रैल 2020 को कुल 285 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें से 257 नेगेटिव रिपोर्ट आई है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 1513 तक पहुंच गई। वही कुल दम तोड़ने वाले मरीजों की कुल संख्या 72 पहुंच तक गई है। कल कुल 10 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है, साथ ही कल 78 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारंटाइन से डिस्चार्ज कर घर भेजा गया है। जिससे कल तक की कुल क्वारंटाइन व्यक्तियों की संख्या 1213 हो गई है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-vishaal purohit-pulakit purohit...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...
!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!