इंदौर

आज भी कैंसल हुई 28 फ्लाईट !...इंदौर से आधी रहा गयी फ्लाईटे

Paliwalwani
आज भी कैंसल हुई 28 फ्लाईट !...इंदौर से आधी रहा गयी फ्लाईटे
आज भी कैंसल हुई 28 फ्लाईट !...इंदौर से आधी रहा गयी फ्लाईटे

इंदौर : शहर से हवाई यात्रा करने वाले यात्री अब परेशान हो चुके हैं. लोगों का मानना है कि फ्लाईट की बजाय रेल और अन्य साधनों से जाने में निश्चितता तो है. फ्लाईट तो पता नहीं कब कैसल हो जाय आयर फिर उसका उस दिन विकल्प भी नहीं मिलता. इंदौर के देवी अहिल्याबाई होल्कर अंतर्राष्ट्रीय विमान ताल से विगत एक माह से रोजना किसी न किसी फ्लाएत के कैसल होने का सिलसिला जारी है. हालत यह है कि देवी अहिल्याबाई  होल्कर अंतर्राष्ट्रीय विमान ताल से 100 से अधिक फ्लाईतों का आवागमन होता था वहां अब आधी उड़ाने ही अकाश में आ जा रही है. यात्रियों की कमी से जूझ रही एयरलाईन्स अपनी उड़ाने यात्री नहीं मिलने से अपनी फ्लाईट कैंसल कर रही है. आज 28 जनवरी 2022 को भी इंदौर से 28 उड़ानें निरस्त की गयी. शाम तक कैंसल होने वाली संख्या और भी बढ़ सकती है. उड़ानों के निरस्त होने से इनमें बुकिंग  करवा चुके यात्री रोजाना परेशान हो रहे हैं. विमानतल सूत्रों  के मुताबिक आज निरस्त उड़ानों में चेन्नई, अहमदाबाद, लखनऊ, प्रायगराज, बैंगलुरु, हैदराबाद, दिल्ली और मुंबई  की उड़ानें शामिल हैं. आज निरस्त हुई उड़ानों में पहले से बुकिंग करवा चुके यात्रियों को कंपनी ने रिफंड और रीबुकिंग का विकल्प दिया है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News