इंदौर

अग्रसेन महासभा के 20 सदस्यों ने हरिद्वार पहुंचकर की योगगुरु से बातचीत : इंदौर में भी प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र खोलेंगे

Anil bagora, Sunil paliwal
अग्रसेन महासभा के 20 सदस्यों ने हरिद्वार पहुंचकर की योगगुरु से बातचीत : इंदौर में भी प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र खोलेंगे
अग्रसेन महासभा के 20 सदस्यों ने हरिद्वार पहुंचकर की योगगुरु से बातचीत : इंदौर में भी प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र खोलेंगे

रोज सुबह चार गिलास गुनगुना पानी एक साथ पीएं : मुंह की गंदगी नियमित साफ करें – बाबा रामदेव बोले

 इंदौर : श्री अग्रसेन महासभा के 20 सदस्यों ने हरिद्वार पहुंचकर अध्यक्ष राजेश बंसल एवं मांगलिक भवन संचालन समिति के अध्यक्ष मोहनलाल बंसल के नेतृत्व में प्रख्यात योग गुरु बाबा रामदेव से भेंट कर उन्हें इंदौर में विशाल योग शिविर के लिए निमंत्रण दिया.

बाबा रामदेव ने कहा कि वे जल्द ही इंदौर सहित सारे देश में प्राकृतिक चिकित्सा के लिए निरामया योग केन्द्र की स्थापना के लिए प्रयासशील हैं. इस दौरान बाबा रामदेव ने अग्रसेन महासभा के सदस्यों से चर्चा करते हुए उन्हें अनेक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे भी बताए. बाबा ने कहा कि रोज सुबह चार बजे उठकर चार गिलास गुनगुना पानी एक साथ पीएं, दो उंगली मुंह में डालकर पेट के अंदर जमा कफ एवं विकार, गंदगी आदि को उल्टी के रूप बाहर निकाले और नेती क्रिया भी करें. इससे शरीर में जमा गंदगी दूर होकर हल्कापन रहेगा और दिनभर तरोताजा बने रहेंगे.

बाबा रामदेव ने सप्ताह में एक दिन उपवास रखने,  केवल फलाहार करने और एक दिन उबली हुई सब्जियां लेने के साथ ही नियमित दिनचर्या अपनाने का भी सूत्र दिया और कहा कि जिसने यह सब कर लिया, वह जीवन में कभी बीमार नहीं होगा. हरिद्वार में अग्रसेन महासभा के सदस्य बाबा के सात दिवसीय शिविर में भाग लेने गए हैं. इनमें अशोक अग्रवाल, सुरेश बाबूलाल अग्रवाल, अरुण जैन, मांगीलाल अग्रवाल, गणपत गोयल, डॉ. सुरेन्द्रनाथ सिंघल, ओम मंगल एवं रामबाबू अग्रवाल भी सपत्नीक शामिल हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News