इंदौर

समाजसेवी श्री गोवर्धन जी पुरोहित का निधन-अंतिम यात्रा आज

paliwalwani
समाजसेवी श्री गोवर्धन जी पुरोहित का निधन-अंतिम यात्रा आज
समाजसेवी श्री गोवर्धन जी पुरोहित का निधन-अंतिम यात्रा आज

इंदौर। पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के समाजसेवी श्री गोवर्धन पिता मोड़ीराम जी पुरोहित (ग्राम, धायला ) का कल दिनांक 24 जनवरी 2018 को इंदौर में दुःखद श्रीजी शरण हो गया। आपकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 25 जनवरी 2018, गुरूवार को सुबह 9 बजे निवास स्थान 120 इंदिरा गांधी नगर, आरटीओ रोड से रामबाग मुक्तिधाम जाएगी।
     आप सर्वश्री हुकुमचंद पुरोहित के बड़े भाई साहब, रेवाशंकर पुरोहित (पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर, कोषमंत्री), शिवनारायण पुरोहित के पूज्जनीय पिताजी, नारायण, नंदकिशोर के बड़े पिताजी, संदीप, चेतन, पीयूष, के दादाजी, भाव्यांश, श्रेष्ठ, तनिष्क, विवान के पर परदादाजी थे।

श्री गोवर्धन जी पुरोहित को दी श्रद्वाजंलि

श्री गोवर्धन जी पुरोहित को पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर अध्यक्ष श्री भूरालाल व्यास, पालीवाल वाणी समाचार पत्र समूह, संस्था ब्राह्मण परिवार, संस्था दवे ग्रुप, श्याम दवे, मोहनलाल बागोरा, अखिलेश पुरोहित, लक्ष्मीनारायण बागोरा, नारायण दवे, दिलीप जोशी, अनिल दवे, मदन बागोरा, जमनालाल व्यास, ललित दवे, पुरूषोत्तम बागोरा, जमनालाल व्यास, भैरूलाल जोशी, गोपीलाल पुरोहित, शिवलाल पालीवाल, धर्मनारायण पुरोहित, मुकेश उपाध्याय, कैलाश उपाध्याय, जयकिशन पुरोहित, ओमप्रकाश दवे, सुखदेव पुरोहित, पुर्णाशंकर पुरोहित, प्रेमनारायण जोशी, बालकृष्ण बागोरा, रामचंद्र बागोरा, पालीवाल न्यूज, कमांडर पैनल, सामूहिक संस्कार सेवा समिति, श्री पालीवाल बजरंग मंडल, श्री चारभुजानाथ भक्त मंडल सहित अनेक संगठनों ने श्रद्वाजंलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा को चिर शांति और उनके परिजनों, अनुयायियों और प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
पालीवाल वाणी ब्यूरो
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News