इंदौर
श्री देवीलाल जोशी की प्रथम पूण्यतिथि पर ठिठुरते हुए लोगों को कंबल वितरण
Ayush Paliwal
इंदौर। पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के युवा समाजसेविका श्रीमति संगीता-सुनील पालीवाल (ग्राम. आमेट), श्रीमति चंद्रिका-शशीकांत बागोरा (ग्राम. खटामला), श्रीमती अनिता-घनश्याम व्यास (ग्राम. जावड़) इंदौर वालों ने ब्रह्मलीन पूज्ज्नीय पिताश्री देवीलाल नानालाल जोशी (ग्राम. बिजनोल) की प्रथम पूण्य तिथि स्मरण दिवस पर प्रतिवर्ष 5100 रूपए पालीवाल वाणी शिक्षा दान महादान योजना 2018 के लिए 5100 रूपए की राशि देने की घोषण करते हुए ब्रह्मलीन श्री देवीलाल जोशी की प्रथम पूण्यतिथि पर गेंदेश्वर महादेव मंदिर, सुभाष नगर, सांई मंदिर, नंदानगर, गिरजाघर, खजराना क्षेत्र सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर रात काटने वाले ठंड में ठिठुरते लोगों को 101 कंबलों, भोजन पैकेट ओर फल-फ्रुट का वितरण किया गया। इस दौरान कई समाजसेवी भी मौजूद थे।
सुनील पालीवाल, अनिल बागोरा -संपादक
*पालीवाल वाणी-खाता क्रमांक 880720110000437*
बैंक ऑफ इंडिया शाखा-आर.एन.टी.मार्ग इंदौर (म.प्र.)
सूचना:- आपके द्वारा बैंक में चेक अथवा नगद राशि जमा करने के बाद मोबाईल नं.09977952406,9827052406 पर जानकारी दिजिए।
नोट:- नगद राशि का भुगतान स्वीकार नहीं है। सीधे बैंक में राशि जमाकरा कर सहयोग प्रदान करें।
पालीवाल वाणी हर कदम ... आपके साथ...
www.paliwalwani.com
www.paliwal samaj 44.com