इंदौर

सामूहिक गान, कैम्प फायर, नाटक सहित विभिन्न आयोजन संपन्न

Ayush Paliwal
सामूहिक गान, कैम्प फायर, नाटक सहित विभिन्न आयोजन संपन्न
सामूहिक गान, कैम्प फायर, नाटक सहित विभिन्न आयोजन संपन्न

इंदौर। भारत स्काउट गाइड जिला संघ इंदौर के अनवर हुसैन ने पालीवाल वाणी को बताया कि भारत स्काउट गाइड जिला संघ इंदौर ने 67 वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर तृतीय चपण में 9 अक्टुबर को सामूहिक गान, कैम्प फायर, नाटक सहित विभिन्न आयोजन भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय 186, नेताजी सुभाष मार्ग ंइंदौर स्वच्छ सुंदर भारत सहित विभिन्न कार्यक्रम भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय पर संपन्न हुए। कार्यक्रम में विद्या सागर स्कुल, बिलियंट कांवेंट, अहिल्या आश्रम स्कुल 1 एवं 2, एवरेस्ट स्काउट ग्रुप, एक्सीलेंट बाल मंदिर, शा.उ.मा.वि. राजेन्द्र नगर, जयहिन्द स्काउट गाईड स्वंतत्र ग्रुप सहित विभिन्न छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता के तहत सामूहिक गान, कैम्प फायर, नाटक प्रतियोगिता में भाग लेकर आयोजन को यादगार बना दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सर्वश्री श्रीमती इंदरा पंवार एवं अनिता भारती, शा.उ.मा.वि. मोती तबेला, अंजली भारती शा. कन्या. उ.मा. वि. राजेन्द्र नगर अतिथि स्वागत राजेश नरगरे, सविता बाडोने, पुनम टिडवानी ने किया। इस अवसर पर निर्णायक मंडल सदस्य में सर्वश्री मुकेश राय, अनिल बागोरा, राजेश नरगेर, ज्येाति बाला शर्मा आदि साथीगण मौजूद थे। आभार तेजकुमार सिलावट ने माना। भारत स्काउट गाइड जिला संघ इंदौर द्वारा 67 वें स्थापना दिवस के विभिन्न कार्यक्रम श्री भंवर शर्मा, श्री दिलिप मेहता के मार्गदर्शन में हो रहे हैं।

पालीवाल वाणी ब्यूरो ✍
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए- Ayush Paliwal 
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News