इंदौर
भव्य चल समारोह में पालीवाल समाज देगा एकता का परिचय
कैलाश पालीवाल, रोहित पालीवालइंदौर। सांवरिया धाम सेवा समिति इंदौर के आयोजक पंड़ित भानु पालीवाल, पंडित हेमंत पालीवाल, पंड़ित आकाश पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि पालीवाल समाज 24 श्रेणी इंदौर के तत्वाधान में पालीवाल समाज चल समारोह में अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेगा। कल दिनांक 20 अगस्त रविवार को सुबह 10 बजेे माँ अहिल्या की पावन नगरी इंदौर शहर में भव्य चल समारोह में बाबा महाकाल की पालकी यात्रा पूर्वी क्षेत्र के नगर भ्रमण पर निकलेगी। पूर्वी क्षेत्र हनुमान मंदिर मुसाखेडी टेम्पो स्टेंड से प्रारंभ होकर सांवारिया धाम मंदिर पर पहुंचकर भव्य चल समारोह का समापन होगा। जिसमें समस्त पालीवाल, मेनारिया समाज सहित सभी विभिन्न समाजजनों से अनुरोध है कि आप सभी साथीजन, वरिष्ठजन, मातृशक्ति व सभी धर्मप्रेमी जनता पधारकर इस आयोजन को सफल बनाएं।
चल समारोह में आप शोभा नजर आयेगे
भव्य चल समारोह में सर्वश्री मुख्य अतिथि विधायक महेंद्र हार्डिया, प्र.का.स. पूर्व सदस्य राजेश उदावत पार्षदगण में एमआईसी मेंबर दिलीप शर्मा, श्रीमती मंजू राकेश गोयल, श्रीमती आशा होलासराय सोनी, श्रीमती सुनीता राजेश सोलंकी, श्रीमती वंदना कमल यादव, सूभाष चैधरी, प्रणव मंडल, सुनील पाटीदार, संजय कटारिया, विशेष अतिथि भाजपा नगर अध्यक्ष कैलाश शर्मा, महामंत्री, नानुराम कुमावत, महामंत्री छत्रसाल मंडल पंडित महेश जोशी, शिवाजी मंडल अध्यक्ष सुनील वर्मा, मंडल महामंत्री उमेश मंगरोला, महामंत्री शिवाजी मंडल, अज्जू बोरासी विशेष आग्रहकर्ता पालीवाल समाज 24 श्रेणी अध्यक्ष सर्वश्री मुकेश जोशी, उपाध्यक्ष प्रकाश सी. जोशी, सचिव घनश्याम पालीवाल, सहसचिव हरलाल पालीवाल, कोषाध्यक्ष रमेश उपाध्याय, सहकोषाध्यक्ष ललीत पुरोहित (भाणा), कार्यवकारिणी सदस्य लक्ष्मण जोशी, प्रकाश पी. जोशी, हीरालाल जोशी, कैलाश पुरोहित, बंशीलाल जोशी, विशेष आमंत्रित सदस्य सुखलाल जोशी, भगवतीप्रसाद जोशी, शांतिलाल पालीवाल, मनोज जोशी सहित पालीवाल वाणी के वरिष्ठ परार्मदाता प्यारेलाल पालीवाल, प्रभुशंकर पालीवाल, धर्मनारायण जोशी, सुरेश जोशी, पवन जोशी, बंटी जोशी, प्रिंस जोशी, कैलाश पालीवाल, निलेश जोशी, पियुष जोशी, अतुल जोशी, अशोक जोशी, सतीश जोशी, वासुदेव पुरोहित, नवीन जोशी, पंडित महेश जोशी, राकेश जोशी, दिनेश जोशी, विनोद जोशी, अंकित जोशी, ललीत जोशी, अभिषेक जोशी, योगेश जोशी, भावेश जोशी, निलेश जोशी सहित अन्य समाजजन मौजूद रहकर नजर आयोजन में नजर आयेगें। यात्रा संयोजक सर्वश्री पंड़ित भरत जोशी (भानु पंडित), पंड़ित हेमंत पालीवाल, पंड़ित आकाश जोशी, षंकर मंडलोई, गोलु ठाकुर ने किया। भेरूनाथ मानस मंडल समाजसेवी भी तन-मन-धन से आयोजन को सफल बनाने में लगे हुए है।
चायना के सामान का बहिष्कार करने की अपील
पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर, सांवरिया धाम सेवा समिति ने भारतवासियो से चायना के सामान का पूर्णत: बहिष्कार करने ओर स्वदेशी वस्तु अपनाने के साथ इंदौर को पुन: नंबर वन बनाने के लिए स्वच्छ इंदौर...स्वस्थ इंदौर की पहल करने की अपील सभी से की।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-कैलाश पालीवाल, रोहित पालीवाल