देश-विदेश

रूस में यूक्रेन द्वारा हवाई हमले का वीडियो वायरल

paliwalwani
रूस में यूक्रेन द्वारा हवाई हमले का वीडियो वायरल
रूस में यूक्रेन द्वारा हवाई हमले का वीडियो वायरल

मॉस्को. रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच एक बड़ी खबर आई है। रूस में अमेरिका के 9/11 के आतंकी हमले जैसा अटैक हुआ है। हालांकि यह हमला किसी आतंकी ने नहीं बल्कि यूक्रेन ने किया है। 9/11 के हमले में हवाई जहाज बिल्डिंग से टकराया था। वहीं इस हमले में एक ड्रोन रूस की गगनचुंबी इमारत से टकराया है।

रूस के सेराटोव में यूक्रेनी ड्रोन की शहर की सबसे बड़ी इमारत की टक्कर से दहशत फैल गई। इसके अलावा एंगेल्स शहर में भी बिल्डिंग से ड्रोन टकराया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इस हमले में चार लोग घायल हुए हैं।

क्षेत्र के गवर्नर रोमन बुसारगिन ने कहा कि हमले में 38 मंजिला वोल्गा स्काई आवासीय परिसर को निशाना बनाया गया। इस हमले में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के वीडियो में दिख रहा है कि बिल्डिंग के बीच में एक ड्रोन जा टकराया। ड्रोन की टक्कर से आग की लपटें उठीं। साथ ही एक जोरदार धमाका सुनाई दिया। जिस शख्स ने ड्रोन की टक्कर का वीडियो बनाया है उसकी आवाज में डर साफ झलक रहा है। इसे लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। इससे पहले रात में यूक्रेन की ओर से लॉन्च किए गए 20 ड्रोन को रूस ने मार गिराने का दावा किया है।

दो शहरों में हुआ ड्रोन हमला

बुसारगिन के अनुसार यूक्रेन की ओर से लॉन्च किए गए ड्रोन को रूसी रक्षा प्रणालियों ने रोक दिया, जिससे गिरे मलबे ने रूस के सेराटोव क्षेत्र के दो शहरों में घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। सेराटोव के अलावा एंगेल्स में भी एक बिल्डिंग से ड्रोन टकराया है। ड्रोन के वोल्गा स्काइ से टक्कर के बाद देखा जा सकता है कि बिल्डिंग में एक बड़ा सा छेद बन गया है। वहीं मलबा पूरी सड़क पर फैल गया है। एंगेल्स में एक आवासीय इमारl की ऊपरी मंजिल भी क्षतिग्रस्त हो गई।

एंगेल्स में रूसी सेना का बेस

एंगेल्स रूसी सेना के लिए बेहद महत्वपूर्ण शहर है। यहां रणनीतिक बमवर्षक मौजूद है। 2022 में रूस के हमले के बाद यूक्रेन इसे कई बार निशाना बना चुका है। हालांकि मिलिट्री बेस को नुकसान या क्षेत्र में यूक्रेनी हमलों को लेकर तत्काल कोई जानकारी नहीं आई है। यह यूक्रेनी सीमा से कई सौ किमी दूर हैं। घटना को लेकर न तो यूक्रेन और न ही रूस ने कोई टिप्पी की है। रूस और यूक्रेन दोनों आम नागरिकों को निशाना बनाने से इनकार करते रहे हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News