देश-विदेश
दुबई घूमना हुआ सस्ता : भारत से UAE जाने वालों के लिए अच्छी खबर, फ्लाइट टिकट हुआ बेहद सस्ता, जानिए अब कितना देना होगा किराया
Paliwalwaniभारत से खाड़ी देश संयुक्त अरब अमीरात जाने वालों के लिए अच्छी खबर है। दिल्ली, मुंबई जैसे भारतीय शहरों से दुबई के लिए हवाई टिकटों के दाम में भारी गिरावट आई है। क्रिसमस और नए साल के जश्न की समाप्ति के बाद टूरिस्ट के कम जाने की वजह से टिकटों के दाम में गिरावट आई है। आलम यह है कि नई दिल्ली से दुबई के लिए टिकट को 700 दिरहम (14,298 रुपये) में बुक किया जा सकता है।
इसी टिकट के लिए एक महीने पहले 1 हजार दिरहम (20400 रुपये) से लेकर 1500 दिरहम (30600 रुपये) तक देना होता था। इस तरह से भारत से दुबई जाने वाले यात्रियों को करीब 6 हजार रुपये से लेकर 12 हजार रुपये तक कम देना होगा। वहीं मुंबई से से टिकट का औसत दाम 1 हजार दिरहम लग रहा है। ट्रेवल एजेंटों का कहना है कि अभी आने वाले समय में और ज्यादा दाम गिर सकते हैं।
किराए में आ सकती है और कमी
मुंबई से बड़ी संख्या में लोग दुबई जाते हैं और उसने यूएई से आने वाले यात्रियों के 7 दिन के क्वारंटाइन के नियम को खत्म कर दिया है। दुबई-मुंबई मार्ग पर उड़ानों के पूरी तरह से शुरू होना एयरलाइन और पैसेंजर दोनों के लिए ही अच्छी खबर है। दुबई, दोहा और शारजाह ने साल 2021 में लंदन और नेवार्क हवाई अड्डे को शीर्ष अंतरराष्ट्रीय ठिकानों के मामले में पीछे छोड़ दिया है। विशेषज्ञों ने कहा कि फ्लाइट में एक संख्या से ज्यादा यात्रियों को ले जाने पर लगी रोक हटने के बाद किराए में और कमी आ सकती है।
बता दें कि यूएई से भारत यात्रा का हवाई किराया भी बहुत सस्ता हो गया है। अब भारत के 13 शहरों के लिए अब करीब 250 दिरहम या 5111 रुपये चुकाना पड़ रहा है। यूएई की बहुत कम दरों पर विमान सेवा देने वाली कंपनी एयर अरबिया ने एक तरफ के लिए इस सस्ती उड़ान का ऐलान किया है। यही नहीं अल अरबिया ने अल खैमाह और शारजाह एयरपोर्ट के लिए शटल बस सेवा को भी शुरू कर दिया है।
यूएई आने पर पीसीआर टेस्ट नहीं कराना होगा
अल अरबिया ने जिन शहरों के लिए यह उड़ान सेवा शुरू की है, उनमें दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, जयपुर, बेंगलुरु, अहमदाबाद, गोवा, कालिकट, कोच्चि, त्रिवेंद्रम, चेन्नई, कोयंबटूर और नागपुर शामिल हैं। अल अरबिया ने बताया कि उसकी शटल बस सेवा अल खैमाह और शारजाह के लिए दिन में 3 बार चलेगी। इसके लिए यात्रियों को 30 दिरहम चुकाने होंगे यही नहीं यूएई आने वाले यात्रियों को अब यूएई आने पर पीसीआर टेस्ट नहीं कराना होगा।