देश-विदेश
ब्रिटेन चुनाव में ऋषि सुनक को झटका : लेबर पार्टी बहुमत की ओर
paliwalwaniब्रिटेन में आम चुनाव के बाद अब वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है और रुझान आने लगे हैं। रुझानों में ब्रिटेन की जनता सत्ता में बड़ा बदलाव करती दिख रही है। चुनावों में पीएम ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी हारती नजर आ रही है। लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर ने कहा कि मतदाताओं ने अपना फैसला सुना दिया है।
ब्रिटेन चुनाव के लिए शुक्रवार को वोटों की गिनती जारी है. एग्जिट पोल के अनुरूप मुख्य विपक्षी लेबर पार्टी प्रचंड जीत की ओर बढ़ रही है. शुरुआती नतीजों मे...लेबर पार्टी 318 सीटें जीत चुकी हैं जबकि सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी अभी तक सिर्फ 67 सीटें ही जीत पाई है. अभी तक 650 में से 454 सीटों पर नतीजों का ऐलान...किया जा चुका है...लिबरल डेमोक्रेट्स ने अभी तक 32 सीटों, स्कॉटिश नेशनल पार्टी ने चार सीटों और रिफॉर्म यूके ने चार सीटों पर जीत दर्ज की है. जबकि ग्रीन पार्टी अभी तक एक ही सीट पर जीत हासिल कर पाई है...
ब्रिटेन में आम चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। आम चुनाव के लिए 4 जुलाई 2024 को मतदान हुआ था। मतदान के बाद जारी किए गए एग्जिट पोल्स में लेबर पार्टी को ऐतिहासिक बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है। एग्जिट पोल्स में लेबर पार्टी को 650 सीटों में से 410 सीटों पर जीत मिलने का दावा किया गया है। वहीं भारतीय मूल के ऋषि सुनक के नेतृत्व वाली कंजर्वेटिव पार्टी को 131 सीटें मिल सकती हैं।
लेबर पार्टी 221 सीटों पर आगे, कंजर्वेटिव पार्टी को अभी तक महज 36 सीटों पर मिली जीत. कीर स्टारमर के नेतृत्व में लेबर पार्टी फिलहाल 221 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि ऋषि सुनक की पार्टी ने सिर्फ 36 सीटें जीती हैं। जीत सुनिश्चित करने के लिए, किसी पार्टी को 650 सदस्यीय हाउस ऑफ कॉमन्स में 326 सीटें जीतने की जरूरत है।
ब्रिटेन के रक्षा मंत्री ग्रांट शैप्स चुनाव हारे
ब्रिटेन के आम चुनाव के नतीजों से स्पष्ट है कि सत्ताधारी कंजर्वेटिव पार्टी के खिलाफ लोगों में काफी नाराजगी है और यही वजह है कि कंजर्वेटिव पार्टी के बड़े-बड़े नेता भी इस बार अपनी सीट नहीं बचा पा रहे हैं। कंजर्वेटिव पार्टी में रक्षा मंत्री रहे ग्रांट शैप्स भी चुनाव हार गए हैं। उन्हें लेबर पार्टी के वेलविन हाटफील्ड ने हराया।
'लोग परिवर्तन के लिए तैयार'- कीर स्टर्मर
एग्जिट पोल्स में लेबर पार्टी को ऐतिहासिक जीत मिलने का अनुमान जताए जाने के बाद लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर ने कहा कि 'लोकतंत्र का दिल मतदाताओं में धड़कता है। ब्रिटेन के लोग दिखावे की राजनीति को खत्म कर परिवर्तन के लिए तैयार हैं।' बता दें कि एग्जिट पोल्स में लेबर पार्टी को 410, कंजर्वेटिव पार्टी को 131, लिबरल डेमोक्रेट्स को 61, रिफॉर्म यूके पार्टी को 13, सिन-फिन पार्टी को 10 और अन्य को 25 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है।