देश-विदेश
रूस ने यूक्रेनी के 5 सैनिकों को मार गिराया, दो गाड़ियां तबाह : जारी तनाव
Paliwalwaniमॉस्को : रूस और यूक्रेन के बीच पिछले कई दिनों से जारी तनाव (Russia Ukraine Crisis) रविवार को अचानक से गर्माता हुआ नजर आ रहा है. खबर आ रही है कि रूस ने यूक्रेन के दो बख्तरबंद वाहनों को तबाह कर दिया है. जो कथित तौर पर सीमा पार करके रूसी क्षेत्र में घुसने का प्रयास कर रहे थे. रूस की साउदर्न मिलिट्री डिस्ट्रिक्ट की प्रेस सर्विस के हवाले से रूसी मीडिया में यह दावा किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार रूसी सैनिकों और एफएसबी बॉर्डर गार्ड्स ने पांच यूक्रेनी सैनिकों को भी मार गिराया जो अवैध रूप से रूसी सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे.
रूसी सेना की ओर से किसी के हताहत होने की खबर नहीं : साउथ मिलिट्री डिस्ट्रिक्ट के हवाले से बताया साउदर्न मिलिट्री डिस्ट्रिक्ट की एक यूनिट ने रूसी एफएसबी की सीमा टुकड़ी के साथ मिलकर यूक्रेन की ओर से एक विद्रोही समूह को रूस की सीमा का उल्लंघन करने से रोक दिया. खबरों के मुताबिक दो बख्तरबंद वाहनों को भी तबाह कर दिया गया. जिसमें यूक्रेन के पांच सैनिकों की मौत हो गई. इस कार्रवाई में रूसी सेना की ओर से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
पांच यूक्रेनी ढेर : रूस की सेना ने दावा किया कि यूक्रेन के कुछ सैनिक अपनी सीमा पार कर रूस की सीमा में प्रवेश कर गए थे। इस कारण दोनों देशों के सैनिकों में तेज झड़प हुई। रूसी सेना का दावा है कि यूक्रेनी क्षेत्र पार कर रूसी जमीन पर आए यूक्रेन के पांच सैनिकों को रूसी सैनिकों ने मार गिराया है।
यूक्रेन ने खारिज किए लाइन से सभी आरोप : कहा जा रहा है कि यह घटना यूक्रेन और रूस के रोस्तोव क्षेत्र के बीच सीमा पर हुई. रूस की सेना ने एंटी-टैंक हथियारों का इस्तेमाल करके यूक्रेनी वाहनों को तबाह कर दिया. रूस के आरोपों के कुछ ही देर बाद ही यूक्रेन के विदेश मंत्री ने इनका खंडन कर दिया. दिमित्रो कुलेबा ने ट्विटर पर कहा कि यूक्रेन ने कुछ नहीं किया है.