देश-विदेश

हिन्दू सांसद दानिश कुमार पर पाकिस्तान में धर्म बदलने का दबाव, बोले- साथी सांसद कहते हैं कलमा पढ़कर मुस्लिम बन जाओ

Paliwalwani
हिन्दू सांसद दानिश कुमार पर पाकिस्तान में धर्म बदलने का दबाव, बोले- साथी सांसद कहते हैं कलमा पढ़कर मुस्लिम बन जाओ
हिन्दू सांसद दानिश कुमार पर पाकिस्तान में धर्म बदलने का दबाव, बोले- साथी सांसद कहते हैं कलमा पढ़कर मुस्लिम बन जाओ

पाकिस्तान. पाकिस्तान के बलूचिस्तान हिन्दू सांसद ने अपने साथी सांसदों पर धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है। बलूचिस्तान के नेता दानिश कुमार ने संसद में कहा- मुझे इस्लाम के उपदेश न दिए जाएं। पहले अपराधी मुसलमानों को इस्लाम सिखाओ फिर मुझसे मेरा धर्म बदलने के लिए कहना। दानिश संसद में देश में बढ़ती महंगाई पर चिंता जा रहे थे। उन्होंने कहा- ये निंदनीय है कि सरकार रमजान के महीने में भी खाद्य जमाखोरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। दानिश का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि ये वीडियो कब का है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।

जानें दानेश ने क्या कहा?

दानिश कुमार पाकिस्तानी संसद में बढ़ती महंगाई पर बात कर रहे थे। इस दौरान वो कहते हैं- यहां पर मेरे दोस्त हैं जो मुझसे कहते हैं कि दानिश कुमार कलमा पढ़ लो, मुसलमान हो जाओ। मैं इन लोगों से कहना चाहता हूं कि पहले आप उन शैतानों को इस्लाम का पालन करने के लिए कहें जो मुनाफाखोर हैं। फिर दानिश कुमार के ऊपर आकर तबलीग करें। मैं चाहता हूं कि मुझसे ये वादा किया जाए कि जब तक ये उन लोगों से इस्लाम का पालन नहीं करवाते, तब कर मुझ पर तब्लीग नहीं करेंगे।

कौन हैं दानिश कुमार?

दानिश कुमार 2018 में बलूचिस्तान अवामी पार्टी से अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित सीट पर सांसद चुने गए थे। इससे पहले वो बलूचिस्तान की विधानसभा के भी सदस्य रह चुके हैं। दानिश इससे पहले भी कई बार पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के हक को लेकर आवाज उठा चुके हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News