देश-विदेश
PM KISAN SAMMAN NIDHI: बंटाईदार किसानों को भी मिलेगा पीएम किसान योजना का लाभ?, जाने, सरकार ने दिया जवाब
PushplataPM KISAN SAMMAN NIDHI: पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाली किस्त का इंतजार ‘अन्नदाता’ बेसब्री से करते हैं। काफी समय से इस तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार पीएम किसान योजना के तहत बंटाईदार किसानों को लाने के लिए कोई योजना बना सकती है। हालांकि सरकार ने ऐसे सभी कयासों को नकार दिया है।
शुक्रवार को सरकार की तरफ से राज्यसभा में कहा गया कि पीएम-किसान (PM KISAN) योजना के दायरे में बंटाईदार किसानों को लाने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है तथा इस योजना के तहत अपात्र लाभार्थियों से 335 करोड़ रुपये की वसूली की गई है।
कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा में बताया कि पीएम-किसान योजना केंद्रीय योजना है जिसे भूमि-धारक किसानों की वितीय जरूरतों को पूरा करने के लिए फरवरी 2019 में आरम्भ किया गया था। उन्होंने कहा, “वर्तमान में, इस योजना की पहुंच बंटाईदार किसानों तक बढ़ाने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।”
PM KISAN योजना के तहत हर साल छह हजार की मदद करती है सरकार
रामनाथ ठाकुर ने कहा कि पीएम किसान (PM KISAN) योजना के तहत देशभर के किसान परिवारों के बैंक खातों में डीबीटी के जरिए हर चार महीने के अंतराल पर तीन समान किस्तों में हर साल 6,000 रुपये का वित्तीय लाभ दिया जाता है। पीएम-किसान योजना दुनिया की सबसे बड़ी डीबीटी योजनाओं में से एक है।
उन्होंने कहा कि किसान-केंद्रित डिजिटल प्रणाली ने यह सुनिश्चित किया है कि इस योजना का लाभ देशभर के सभी किसानों तक बिना किसी बिचौलियों की भागीदारी के पहुंचे। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों के पंजीकरण और सत्यापन में पूर्ण पारदर्शिता बनाए रखते हुए, भारत सरकार ने अब तक 18 किस्तों में 3.46 लाख करोड़ रुपये से अधिक का लाभ वितरण किया है।
उन्होंने कहा कि संबंधित राज्य सरकारों द्वारा आयकरदाता, उच्च आय वर्ग, सरकारी कर्मचारी आदि के कारण चिह्नित अपात्र किसानों से वसूली शुरू कर दी गई है तथा देशभर में अब तक ऐसे अपात्र लाभार्थियों से कुल 335 करोड़ रुपये की वसूली की जा चुकी है।