देश-विदेश
HOLLYWOOD : अमेरिका का मशहूर हॉलीवुड हिल्स आग में जल रहा...! : ऊंची इमारतें और आलीशान घर आग में जल गए
paliwalwaniआग के विकराल रूप को देखते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपना विदेश दौरा भी रद्द कर दिया है.
अमेरिका. आपने टीवी पर या ऑनलाइन एक पहाड़ी पर HOLLYWOOD स्ट्रक्चर जरूर देखा होगा. अमेरिका घूमने जाने वाले वहां जरूर जाते हैं. वो मशहूर जगह अब आग की लपटों में घिर चुकी है. जी हां, लॉस एंजिलिस का मशहूर हॉलीवुड हिल्स आग में जल रहा है. वहां से आई तस्वीरें आपको झकझोर देंगी. चारों तरफ आग ही आग है. घर और गाड़ियां जल गईं, जंगल खाक हो रहे. सैटलाइट से मिली तस्वीरें पहले और अब आग के तांडव की कहानी कह रही हैं.
अमेरिकी अधिकारियों ने कम से कम 5 लोगों के मारे जाने और 1,000 से ज्यादा स्ट्रक्चर के जलकर खाक होने की पुष्ट की है. लॉस एंजिलिस में जंगल में भड़की आग ने अब इमर्जेंसी के हालात पैदा कर दिए हैं. कैलिफोर्निया के गवर्नर ने इसकी घोषणा भी कर दी है. ऊंची इमारतें और आलीशान घर आग में जल गए हैं.
70 मील प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवाओं ने हालात और भयावह कर दिए हैं. दमकल टीम को भी आग बुझाने में सफलता नहीं मिल रही है. तेज हवाओं के चलते पानी डालने वाले हेलिकॉप्टरों के लिए मुश्किलें पैदा हो गई हैं.
स्थानीय लोगों ने बताया है कि हॉलीवुड साइन जैसे आइकॉनिक लैंडमार्क के करीब आग पहुंच गई है. आसपास के लोगों को घर छोड़कर भागना पड़ा है. हजारों की संख्या में लोग बेघर हो गए हैं और करीब 17000 एकड़ का इलाका आग में जल चुका है. हॉलीवुड हिल्स के आसपास कई फेमस स्टूडियो हैं और दुनिया के कई बड़े मूवी स्टार और रईस यहां रहते हैं. हॉलीवुड हिल्स के करीब ही यूनिवर्सल स्टूडियो, वार्नर ब्रदर्स स्टूडियो हैं. अच्छी बात है कि ये अभी पूरी तरह सेफ हैं. Zee news