Breaking News
39 साल की भाभीजी के पति को लोगों ने किया ट्रोल, तो झल्ला उठीं अभिनेत्री, बोलीं- दो तलाक हुए तो क्या, मैं भी तो... इंदौर के मिल मजदूरों के लिए खुशखबरी : 16 साल का इंतजार हुआ खत्म, इस दिन मिलेंगे 425 करोड़ रुपए Sam Bahadur movie Star Cast : ‘सैम बहादुर’ के लिए विक्की कौशल ने लिए करोड़ों, फातिमा सना शेख को मिली महज इतनी फीस काल भैरव जयंती विशेष : कब है काल भैरव जयंती?, जानें तिथि, महत्व, कैसे प्रकट हुआ भगवान शिव का ये रौद्र रूप, काल भैरव कथा 2024 राशिफल : बृहस्पति होंगे मार्गी, इन तीन राशियों के लिए जबरदस्त होगा नया साल, चमक उठेगी किस्मत
Friday, 01 December 2023

देश-विदेश

Elon Musk की हो सकती है हत्या...!

06 September 2023 12:52 AM Paliwalwani
musk,अरबपति,हत्या,यॉर्कर,आलोचना,मीडिया,यूक्रेन,स्टारलिंक,उपग्रह,उन्होंने,उन्हें,पिछले,elon,वर्षीय,errol,,may,murdered

एलन मस्क (Elon Musk) के पिता ने कहा है कि उनके अरबपति बेटे की हत्या हो सकती है. 77 वर्षीय एरोल मस्क (Errol Musk) ने द न्यू यॉर्कर के एक हालिया लेख की आलोचना की, जिसमें दावा किया गया कि टेस्ला (Tesla) के सीईओ का प्रभाव अंतरिक्ष, यूक्रेन, सोशल मीडिया और इलेक्ट्रिक वाहनों से जुड़े सरकारी फैसलों पर पड़ता है. रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि यूक्रेन में युद्ध में स्पेसएक्स के स्टारलिंक उपग्रह कितने महत्वपूर्ण थे.

द न्यू यॉर्कर के लेख 'एलन मस्क शैडो रूल' पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, एरोल ने द सन को बताया, 'यह एक हिट जॉब है, एलन पर शैडो सरकार का साया पड़ गया है.' उन्होंने कहा, 'वास्तविक हमले से पहले दुश्मन का तोपखाने की तरह नरम होना और हमेशा विनम्र रहने वाले लोगों को हमले के लिए तैयार करना'. जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें डर है कि 'शैडो सरकार' एलन की हत्या कर सकती है, तो उन्होंने जवाब दिया, 'हां'

पिछले साल अक्टूबर में जब एलन मस्क ने ट्विटर (अब एक्स) को 44 अरब डॉलर में खरीदा था तो उनकी काफी आलोचना हुई थी. उन पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नफरत फैलाने वाले भाषण और दुष्प्रचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया.

अरबपति कारोबारी ने पिछले साल मई में यूक्रेन को स्टारलिंक उपग्रह इंटरनेट सेवा की आपूर्ति की थी. उस समय रूसी अंतरिक्ष एजेंसी के पूर्व प्रमुख दिमित्री रोगोज़िन ने उन्हें परोझ रूप से धमकी दी थी. इस पर मस्क ने उड़ाते हुए कहा था, 'अगर मैं रहस्यमय परिस्थितियों में मर जाऊं, तो यह जानकर अच्छा लगेगा.'

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News