देश-विदेश

ढाका के सिद्दिक बाजार में धमाका : 16 की मौत, 100 लोग घायल

Paliwalwani
ढाका के सिद्दिक बाजार में धमाका : 16 की मौत, 100 लोग घायल
ढाका के सिद्दिक बाजार में धमाका : 16 की मौत, 100 लोग घायल

बांग्लादेश :

बांग्लादेश के ढाका में मंगलवार को धमाका हुआ। इसमें 16 लोगों की मौत हो गई। 100 से ज्यादा लोग घायल बताए गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक धमाका शाम 4 बजकर 50 मिनट पर पुराने ढाका के सिद्दिक बाजार में हुआ। इस दौरान वहां पर काफी लोग मौजूद थे। ब्लास्ट की वजह पता नहीं लग सकी है। कुछ रिपोर्ट्स में इसे सिलेंडर ब्लास्ट बताया गया है।

ब्लास्ट के बाद घटनास्थल पर फायर फाइटर्स को भेजा गया। घायलों को पास के ही ढाका मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बांग्लादेश न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, धमाका सिद्दिक बाजार की एक सात मंजिला इमारत में हुआ। दो फ्लोर पूरी तरह से तबाह हो गए। इस बिल्डिंग में घरों की सफाई में काम आने वाली चीजों की दुकानें थी। माना जा रहा है कि किसी कैमिकल में आग लगी और बाद में सिलेंडर ब्लास्ट हुआ। धमाके के बाद मलबा सड़कों पर फैल गया। इसकी चपेट में सड़क पर खड़ी एक बस भी आ गई।

ब्लास्ट इतना तेज था कि इससे सड़क दूसरी तरफ की बिल्डिंग में बने कई ऑफिसों के शीशे टूट गए। सड़क की दूसरी तरफ बने एक बैंक के ऑफिस में काम करने वाले अब्दुर रहमान नाम के व्यक्ति ने बताया कि ब्लास्ट की वजह से पूरी बिल्डिंग के कई शीशे टूट गए। फायर सर्विसेज की डिप्टी डायरेक्टर दीन मोनी ने बताया कि अभी तक ब्लास्ट के कारण की जांच की जा रही है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News