देश-विदेश

America: 1000 से ज्यादा घर राख, 5 की मौत, हजारों ने छोड़ा घर… कैलिफोर्निया के जंगलों में भीषण आग के बाद अलर्ट जारी

Pushplata
America: 1000 से ज्यादा घर राख,  5 की मौत, हजारों ने छोड़ा घर… कैलिफोर्निया के जंगलों में भीषण आग के बाद अलर्ट जारी
America: 1000 से ज्यादा घर राख, 5 की मौत, हजारों ने छोड़ा घर… कैलिफोर्निया के जंगलों में भीषण आग के बाद अलर्ट जारी

Fire in California: अमेरिका में कैलिफोर्निया के जंगलों में भीषण आग लगी हुई है। इसने पूरे जंगल को अपनी चपेट में ले लिया है। इसका खतरा लॉस एंजिल्‍स शहर तक पहुंच गया है। आग लगने से अब तक 5 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हैं। आग फैलने से अलग-अलग जगहों पर करीब 1000 घर नष्ट हुए हैं। आग बुझाने के सभी इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं। हालात यह है कि पानी की भी कमी हो गई है। इससे फायर फायटर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को लॉस एंजिल्‍स शहर खाली कर सुरक्षित स्थान पर जाने को कहा गया है। कई हॉलीवुड हस्तियां घर खाली कर यहां से जा चुकी हैं।

तेज हवाओं से लगातार फैल रही जंगलों में लगी आग

कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग लगातार फैलती जा रही है। इस घटना के लिए डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि देश में इस समय आग बुझाने के लिए पानी नहीं और फेमा में पैसा नहीं है। लॉस एंजिल्स के आसमान में लपटें और धुआं ही धुआं नजर आ रहा है। लॉस एंजिल्स तक आग पहुंचने के पीछे तेज हवाओं को वजह माना जा रहा है। ये तेज हवाएं आग को भड़का रहीं हैं और आग बुझाने में भी बाधा बन रही हैं।

लॉस एंजेल्स में काफी नुकसान

लॉस एंजेल्स में आज से काफी नुकसान हुआ है। पैसिफिक पैलिसेड्स में 5,000 एकड़ से भी ज्यादा जमीन जल गई है और हजारों लोगों को आग से सुरक्षित निकाला गया है। इस इलाके से कुछ ही दूरी पर फिल्म, टेलीविजन और म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े सितारों के घर हैं। टेक अरबपति और ट्रंप के करीबी एलन मस्‍क ने तेजी से फैलती आग का एक वीडियो शेयर किया है। कैलिफोर्निया के अल्टाडेना में लगी ईटन आग ने 2,227 एकड़ जमीन को जला दिया है। उन्होंने कहा कि अभी तक आग पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका है। इस बीच, हर्स्ट में आग भड़क गई और कैलिफोर्निया के सैन फर्नांडो के उत्तर-पूर्व में फैल गई, जिससे कम से कम 500 एकड़ क्षेत्र जल गया।

कई घरों की काटी बिजली, शेल्टर भी तैयार

लॉस एंजेलिस काउंटी में 2.5 लाख से ज्यादा घरों की बिजली काट दी गई है। लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने को कहा गया है। बचाव दल लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं। स्थानीय स्कूलों, सामुदायिक केंद्रों, और अन्य सुरक्षित स्थानों को आपात शेल्टर के रूप में तैयार किया गया है। खराब मौसम के कारण राष्ट्रपति जो बाइडन ने कैलिफोर्निया के रिवरसाइड काउंटी की यात्रा रद्द कर दी हैं। ट्रंप ने कहा कि कैलिफोर्निया की ये आग देश के इतिहास की सबसे महंगी आग साबित हो सकती है। उन्होंने इस बात की आशंका भी जताई है कि बीमा कंपनियों के पास इस आपदा का भुगतान करने के लिए पैसा है भी या नहीं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News