Breaking News
शोक संदेश : पालीवाल समाज की समाजसेविका श्रीमती शारदादेवी जोशी का निधन : अस्थि संचय कार्यक्रम आज आज का राशिफल 1 दिसंबर 2023 : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल : किन राशि वालों को रहना होगा सावधान,पढ़ें आज का राशिफल 30 नवंबर 2023 : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल : किन राशि वालों को रहना होगा सावधान,पढ़ें इजराइली सैनिकों ने दो फिलिस्तीनी बच्चों को गोली मारी शव के साथ एक साल से सो रही थीं बेटियां : दो बेटियों ने मां का अंतिम संस्कार नहीं किया
Thursday, 30 November 2023

देश-विदेश

4G Mobile in India: मंत्रालय का बड़ा फैसला, भारत में अब 10 हजार से ज्यादा की कीमत वाले नहीं बनेगे 4जी फोन!

14 October 2022 11:12 AM Pushplata
स्मार्टफोन,कंपनियों,ज्यादा,दूरसंचार,अधिकारियों,मोबाइल,यूजर्स,उपभोक्ता,करोड़,शुरूआत,10000,मंत्रालय,googleadblock,विभाग,निर्माताओं,4g,mobile,india,big,decision,ministry,phones,made,worth

भारत में 5जी सेवा की शुरूआत जहां पर हो गई है वहीं पर जल्द अब स्मार्टफोन कंपनियां 10,000 रुपए से ज्यादा कीमत के 4जी फोन का उत्पादन बंद करने वाली हैं। यह जानकारी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने भारत के दूरसंचार और आइटी मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक में दी।

कंपनियों ने बैठक में कही बात

बीते बुधवार को दूरसंचार विभाग (डीओटी) और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधिकारियों ने मोबाइल ऑपरेटरों और स्मार्टफोन निर्माताओं के साथ बैठक का आयोजन किया था। बैठक में उन्हें तीन माह में 5जी स्मार्टफोन के साथ 5जी सेवाओं को ट्यून करने के निर्देश भी दिए। बताया जा रहा है कि, कंपनियों के टालामटोली से सरकार नाराज है। जिसमें पल सहित कई स्मार्टफोन यूजर्स को अब तक 5जी के लिए अपडेट नहीं मिलने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक घंटे तक चली इस बैठक में एपल और सैमसंग के अधिकारियों सहित घरेलू टेलीकॉम ऑपरेटर अधिकारी भी शामिल हुए।

जानें कितने है उपभोक्ता

भारत के दिल्ली, मुंबई, बेंगलूरु, हैदराबाद, सिलिगुड़ी, नागपुर, वाराणसी और कोलकाता में 5 जी सेवाएं शुरूआत 1 अक्टूबर से दिल्ली, मुंबई, बेंगलूरु, हैदराबाद, सिलिगुड़ी, नागपुर, वाराणसी और कोलकाता में 5 जी सेवाएं शुरू की जा चुकी हैं। आपको बताते चलें कि, भारत में इस समय करीब 75 करोड़ मोबाइल उपभोक्ता हैं। इनमें 10 करोड़ यूजर्स 5जी स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं 35 करोड़ उपभोक्ता आज भी 3जी और 4जी कनेक्टिविटी वाले स्मार्टफोन इस्तेमाल करत हैं। सभी स्मार्टफोन निर्माताओं ने कहा कि वे 10 हजार से ज्यादा की कीमत वाले मोबाइल में 4जी या उससे कम की कनेक्टिविटी एड नहीं करेंगे। दूरसंचार विभाग (DoT) ने मीटिंग में सुझाव दिया कि स्मार्टफोन कंपनियों को धीरे-धीरे चरणबद्ध तरीके से 10,000 रुपये से ज्यादा कीमत वाले स्मार्टफोन बनाने बंद करने चाहिए और इनकी जगह पर 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करना चाहिए। जिससे यूजर्स को 4G से 5G स्मार्टफोन में शिफ्ट होने में आसानी हो सकेगी।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News