स्वास्थ्य

Karwa Chauth 2024: करवा चौथ का व्रत बिल्कुल न रखें यह 4 औरतें, वरना हो सकता है भारी नुकसान

Pushplata
Karwa Chauth 2024: करवा चौथ का व्रत बिल्कुल न रखें यह 4 औरतें, वरना हो सकता है भारी नुकसान
Karwa Chauth 2024: करवा चौथ का व्रत बिल्कुल न रखें यह 4 औरतें, वरना हो सकता है भारी नुकसान

Karwa Chauth 2024: करवा चौथ का व्रत हिंदू धर्म में खास महत्व रखता है। खासतौर पर सुहागिन महिलाओं के लिए यह काफी प्रमुख व्रत है। इस दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और सुख-समृद्धि के लिए उपवास रखती हैं। बता दें किपर औरतें निर्जला व्रत रखती हैं यानि कि वह इस व्रत के दौरान पानी नहीं पीती हैं। रात तक व्रत रखने के बाद चांद के साथ पति का चेहरा देखते हुए वह व्रत को खोलती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ महिलाओं को यह व्रत नहीं रखना चाहिए? जी हां, कुछ विशेष परिस्थितियों में औरतों को करवा चौथ का व्रत नहीं रखना चाहिए। 

ये महिलाएं न करें करवा चौथ का व्रत

प्रेगनेंट महिलाएं

प्रेगनेंट महिलाओं को करवा चौथ का व्रत बिल्कुल नहीं रखना चाहिए। क्योंकि गर्भावस्था के दौरान पूरे दिन भूखे रहने की वजह से उनकी और बच्चे की सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। इसलिए प्रेगनेंट महिलाएं इस व्रत को करने से बचें।

डायबिटीज पेशेंट्स

डायबिटीज से जूझ रही महिलाओं को करवा चौथ का व्रत नहीं रखना चाहिए। अगर आप ऐसा करती हैं तो इससे शुगर लेवल कंट्रोल नहीं रहेगा जिससे आपको बड़ी दिक्कत हो सकती है। इसलिए जिन महिलाओं को है वह इस दिन उपवास न करें।

हार्ट पेशेंट्स

जिन महिलाओं को दिल की बीमारी है, उन्हें भी करवा चौथ का व्रत नहीं रखना चाहिए। दरअसल इसका कारण यह है कि पूरे दिन उपवास रहने की वजह से बीपी बढ़ सकता है। ऐसे में अगर आप व्रत रखेंगे तो आपके लिए यह काफी घातक साबित हो सकता है।

किडनी के मरीज

किडनी की बीमारी से जूझ रही महिलाओं को भी करवा चौथ का व्रत नहीं रखना चाहिए। दरअसल इस व्रत में पानी न पीने की वजह से आपकी किडनी डैमेज हो सकती है। इसलिए इस व्रत को भूलकर भी न करें।

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News