स्वास्थ्य

क्या डार्क सर्कल की वजह से बेजान दिखने लगा है आपका चेहरा?, इन तरीकों से करें हल्दी का इस्तेमाल, लौट आएगा निखार

Pushplata
क्या डार्क सर्कल की वजह से बेजान दिखने लगा है आपका चेहरा?, इन तरीकों से करें हल्दी का इस्तेमाल, लौट आएगा निखार
क्या डार्क सर्कल की वजह से बेजान दिखने लगा है आपका चेहरा?, इन तरीकों से करें हल्दी का इस्तेमाल, लौट आएगा निखार

आंखें आपके चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने में सबसे अधिक योगदान करती हैं। हालांकि, आंखों के नीचे बड़े-बड़े काले घेरे होने पर यही खूबसूरती में दाग का कारण भी लगने लगती हैं। आज के समय में लोग दिन का ज्यादातर समय मोबाइल, लैपटॉप या टीवी स्क्रीन के सामने बिताने लगे हैं, जिसके चलते समय के साथ उन्हें आंखों के नीचे डार्क सर्कल की परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा कई लोगों को रात के समय देर तक जागने की आदत होती है और इस कारण भी आंखों के नीचे काले घेरे बनने लगते हैं। ये ना केवल दिखने में भद्दे लगते हैं, बल्कि डार्क सर्कल के चलते आपका चेहरा भी बीमार-बीमार सा लगने लगता है। वहीं, अगर आप भी इस तरह की परेशानी से जूझ रहे हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हो सकता है।

एलोवेरा और हल्दी

इसके लिए आप एक ताजे एलोवेरा के पत्ते से जेल निकाल लें। इसके बाद इस जेल में एक चम्मच हल्दी मिलाएं और इस पेस्ट को उंगलियों की मदद से आंखों से बचाते हुए डार्क सर्कल पर लगाएं। इससे आंखों के नीचे काले घेरों की परेशानी से छुटकारा मिल सकता है। साथ ही ये नुस्खा आंखों के आसपास होने वाली सूजन को भी कम करने में भी आपकी मदद कर सकता है। दरअसल, हल्दी से अलग एलोवेरा जेल भी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है। ये कोलेजन का उत्पादन बढ़ता है, जो त्वचा को चमकदार बनाने में मदद करता है।

हल्दी और दही

अगर आपको एलोवेरा जेल नहीं मिल पा रहा है, तो आप एक चम्मच दही में एक चम्मच हल्दी मिलाकर इसे आंखों के नीचे लगाएं और 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद साफ पानी से मुंह धो लें। ऐसा रोज रात में सोने से पहले करें। इससे भी आपको बेहद कमाल के असर देखने को मिल सकते हैं। दही स्किन की मृत कोशिकाओं को एक्सफोलिएट करने में मददगार है, जिससे स्किन की चमक को बढ़ावा मिलता है। इसके अलावा दही में प्रोबायोटिक्स होते हैं, जो भी स्किन को ग्लो करने में मदद करते हैं।

हल्दी और नींबू का रस

इन सब से अलग आप एक चम्मच हल्दी में आधे नींबू का रस मिलाकर इसे भी आंखों के नीचे लगा सकते हैं। इस पेस्ट को आधे घंटे तक डार्क सर्कल वाले हिस्से पर लगाएं और फिर साफ पानी से मुंह धो लें। नींबू विटामिन सी का बेहतरीन स्रोत है जो स्किन के लिए बेहद उपयोगी है। इस तरह इन 3 तरीकों से हल्दी का इस्तेमाल कर आप डार्क सर्कल को काफी हद तक कम कर सकते हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News