दिल्ली
आज का राशिफल 22 मई 2023 : मेष से लेकर मीन राशि तक सभी राशियों का जानें भविष्य
Paliwalwani
मेष (Aries) आज का राशिफल : च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ
आज का राशिफल बताता है कि मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन आपके कर्मक्षेत्र का हाउस काफी एक्टिव है, नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को अपने कार्य में लगना होगा, वहीं दूसरी और जो लोग नई नौकरी की तलाश में है उनको कंपनियों से संपर्क बनाने चाहिए, दूसरी जगह से सकारात्मक सूचना मिल सकती है. सरकारी विभाग से जुड़े लोगों को कार्य में तेजी बनाए रखनी होगी. जो लोग दवाइयों से संबंधित व्यापार करते हैं उनको लाभ मिलने की संभावनाएं हैं. वहीं लग्जरी सामान की बिक्री करने वालों को भी लाभ होगा. रात का भोजन हल्का करें डिहाइड्रेशन होने की आशंका हैं. कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पूर्व सभी की राय लेनी चाहिए.
शुभ अंक 1,3,
वृषभ (Taurus) आज का राशिफल : ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब बो
आज का राशिफल बताता है कि वृषभ राशि के जातक के लिए आज का दिन कार्य को लेकर बेवजह चिंता करने से बचे, वर्तमान समय में सोचे गए कार्य अगर पूर्ण नहीं हो रहे हैं तो कुछ समय के लिए रुक जाना ही आपके लिए बेहतर होगा. वहीं दूसरी ओर सिर से उधारी का बोझ भी थोड़ा- थोड़ा करके कम करते चलना होगा. ऑफिस कि बात करें तो बॉस से आपको ताल-मेल बना कर रखना है, उनके द्वारा दिए गए टास्क को पूरा करने पर ध्यान दें. ट्रांसपोर्ट से संबंधित कारोबार करने वालों को मुनाफा हाथ लगेगा. पेट में अग्नि प्रधान ग्रह जलन की समस्या दें सकते हैं. पितामह (दादा जी) के स्वास्थ्य में गिरावट होने की आशंकाएं हैं.
शुभ अंक 9,7,
मिथुन (Gemini) आज का राशिफल : का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह
आज का राशिफल बताता है कि मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन कार्यों में रुकावट अधिक आए लेकिन आपको मेहनत करने से पीछे नहीं हटना है, मेहनत बेकार नहीं जाएगी. ऑफिशियल कार्यों की बात करें तो दिन की शुरुआत बहुत गर्मजोशी से करना होगा कार्य बने या न बने आपको दिन के अंत तक हार नहीं माननी है. बिज़नेस यदि पार्टनरशिप में शुरू करने की सोच रहें है तो अभी कुछ समय के लिए रुक जाना चाहिए. स्वस्थ्य रहने के लिए अपनी फिटनेस का ध्यान दें. घर पर ही सही लेकिन कुछ देर वर्कआउट करना चाहिए. संतान यदि छोटी है तो उसके बिहेवियर पर ध्यान देते हुए संस्कारों को बताना होगा.
शुभ अंक 8,7
कर्क (Cancer) आज का राशिफल : ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो
आज का राशिफल बताता है कि कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन घर का माहौल शांत रहें इस पर विशेष ध्यान रखें वहीं दूसरी ओर यदि बिजली से संबंधित कोई समस्या चल रही है तो उसे जल्दी ठीक कराना होगा, ग्रहों की स्थितियाँ अग्नि संबंधित दुर्घटनाएँ करा सकती हैं. स्वास्थ्य अगर ठीक नहीं हो तो आज के दिन बहुत अधिक कार्यभार लेने से बचना चाहिए, साथ ही आराम करने से आपकी स्थितियों में सुधार आएगा. कुछ काम बनते-बनते रुक सकते हैं लेकिन आपको परेशान नहीं होना है. एक बात हमेशा ध्यान रखिए कि गणपति जी यदि कोई काम रोक रहे हैं उसमें भी आपका भला है. विद्यार्थी वर्ग अति आत्मविश्वास में न रहें.
शुभ अंक 4,9
सिंह (Leo)आज का राशिफल : मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे
आज का राशिफल बताता है कि सिंह राशि के जातक के लिए आज का दिन सभी लोगों के साथ बैलेंसिंग व्यवहार करना होगा हंसी मजाक भी उतना ही करें, जितने की आवश्यकता हो क्योंकि आपका मजाक किसी को चोट पहुंचा सकता है. अपने कार्य के प्रति पॉजिटिव रहें, तभी विजय का पताका फहरा पाएंगे. आज किसी व्यापारिक परियोजना अथवा प्रोपर्टी में निवेश करने की सोच रहें हो तो समय इसके प्रतिकूल चल रहा है इसलिए इससे बचना चाहिए. पिता को यदि शुगर है तो सचेत रहने की सलाह दें.
शुभ अंक 9,5,3
कन्या (Virgo) आज का राशिफल : ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो
आज का राशिफल बताता है कि कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन किसी अनजान व्यक्ति पर भरोसा करने से बचना होगा सोशल मीडिया से जुड़े लोगों को पर्सनल बातें शेयर न करें. कर्मक्षेत्र में सहकर्मियों के साथ वाद-विवाद होने की आशंका है. इसलिए अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना अति लाभकारी होगा. कारोबार की बात की जाए तो व्यापारियों की कलात्मक बोली उनके बेहद काम आने वाली है आज इस कला को बनाए रखना होगा. जो लोग विदेशी भाषाओं का ज्ञान लेना चाहते हैं उनके लिए समय उपयुक्त है. स्किन संबंधित समस्याओं को लेकर अलर्ट रहें.
शुभ अंक 1,2,9
तुला (Libra) आज का राशिफल : रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते
आज का राशिफल बताता है कि तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन खुद को एक्टिव रहना है यानी शारीरिक और मानसिक रूप से आलस्य न करें. दिन भर कुछ न कुछ एक्टिविटी करते रहना होगा. वहीं दूसरी ओर कर्ज लेकर सुख-सुविधाएं लेने से बचना चाहिए. जो लोग सेल्स संबंधित जॉब करते हैं वह अपनी बात प्रभावशाली तरीके से रखते हुए, अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल हो. व्यापारी ग्राहकों कि संख्या बढ़ाने के लिए उनकी सुख-सुविधाओं पर ध्यान दें ताकि कोई भी ग्राहक दुकान से खाली हाथ न जाएं. जिन लोगों को स्वास्थ्य लाभ नहीं मिल रहा है तो डॉक्टर की सलाह से पैथी बदल सकते हैं. बहन भाई के साथ आपको अच्छा बर्ताव रखना होगा.
शुभ अंक 8,2
वृश्चिक (Scorpio) आज का राशिफल : तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू
आज का राशिफल बताता है कि वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन सरकार के नियमों का उल्लंघन करना मुश्किलों में डाल सकता है, यदि घर से किसी कारणवश बाहर निकलना पड़ता है तो नियमों का बखूबी पालन करें. वहीं दूसरी ओर घर के बड़ों का सम्मान करें. ऑफिशियल कार्यों को गैर जिम्मेदारी से करना वर्तमान समय के लिए ठीक नहीं, कार्य के प्रति सजग होकर रहना होगा. जो व्यापारी नया व्यापार शुरू करना चाहते हैं या उसकी योजना तैयार कर रहे हैं तो किसी वरिष्ठ की सलाह अवश्य लें. सेहत को लेकर क्षणिक क्रोध स्वास्थ्य में गिरावट कर सकता है.
शुभ अंक 1,3,2
धनु (Sagittarius) आज का राशिफल : ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे
आज का राशिफल बताता है कि धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन आपके लिए बहुत शानदार रहने वाला है. ग्रहों की स्थितियाँ जैसी चल रही है उसको देखते हुए दिमाग में कई क्रिएटिव आइडिया आएंगे. सकारात्मक ऊर्जा को लेते हुए रुके हुए कार्य पर ध्यान देना होगा. जो बैंकिंग सेक्टर में जॉब करते हैं उनको बैंक की ओर से कई टारगेट मिल सकते हैं. जो लोग फाइनेंस संबंधित व्यापार करते हैं उनको बिना सोचे-समझे पैसे का लेन देन नहीं करना चाहिए, अन्यथा भविष्य में धन हानि होने की आशंका है. सेहत में दिमाग शांत रहेगा तो आप भी स्वस्थ महसूस करेंगे. अपने खान-पान में दूध को अवश्य शामिल करें. रिश्तेदारों से मेलजोल बढ़ा कर रखना होगा.
शुभ अंक 3,4,7
मकर (Capricorn) आज का राशिफल : भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी
आज का राशिफल बताता है कि मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन यदि कार्य के चलते घर से बाहर जा रहे हैं, तो कीटाणु से रोकथाम के लिए सभी नियमों का पालन करें. सुरक्षा को लेकर कहीं भी कोई लापरवाही नहीं करनी चाहिए. मुख में मास्क सैनिटाइजर आदि का प्रयोग करते रहें. जिन लोगों ने हाल ही में पुनः ऑफिस ज्वाइन किया है उनको कार्य पर ध्यान देना चाहिए. व्यापार में जो लोग कई दिनों से आर्थिक समस्या को लेकर परेशान चल रहे थे, अब जल्दी उनको समाधान मिलता हुआ दिख रहा है. स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का दिन सामान्य रहेगा. विवाह योग्य लोगों के विवाह की बात जोर पकड़ सकती है.
शुभ अंक 5,3
कुंभ (Aquarius) आज का राशिफल : गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा
आज का राशिफल बताता है कि कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन खुद को सकारात्मक और ऊर्जावान महसूस करेंगे. ग्रहों का सपोर्ट भी आपको बखूबी मिल रहा है. जो कि नियम बनाने और खुद को डिवेलप करने के लिए परफेक्ट है. ग्रहों की स्थिति को समझते हुए अपने बिगड़े हुए नियम को बनाने चाहिए और यदि कोई कोर्स आदि करना चाहते हैं जैसे पर्सनालिटी डवलपमेंट के लिए तो कर सकते हैं. बॉस की महत्वपूर्ण सलाह पर गौर करें. व्यापारियों के लिए दिन सामान्य रहेगा. स्वास्थ्य कि दृष्टि से उन चीजों का सेवन करें जो आपके हेल्थ के लिए लाभकारी से हो. मां के पैरों में दर्द रहता है तो उनके पैर दबाने चाहिए.
शुभ अंक 7,9
मीन (Pisces) आज का राशिफल : दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची
आज का राशिफल बताता है कि मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन आपको कई ऐसे महत्वपूर्ण सीख देगा जो भविष्य में बहुत कारगर साबित होंगे. दूसरों से सीखना अति आवश्यक है, क्योंकि भविष्य में आने वाली चुनौतियाँ के लिए खुद को तैयार करना होगा. काम को पूरा करने के लिए दूसरे के सहारे की आपको आवश्यकता पड़ेगी. व्यापारियों को पहचान बनाने के लिए कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, जिसके लिए आज आपको तैयार रहना होगा. विद्यार्थी वर्ग मित्रों से नोट्स शेयर करते समय सावधानी बरतें. सेहत में मांसपेशियों से संबंधित दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. पारिवारिक कलह से आपको बहुत अलर्ट रहना होगा. किसी भी बात को तूल नहीं देना चाहिए.