दिल्ली

राजा की आत्मा EVM, CBI, ED, इनकम टैक्स में : राहुल गांधी

paliwalwani
राजा की आत्मा EVM, CBI, ED, इनकम टैक्स में : राहुल गांधी
राजा की आत्मा EVM, CBI, ED, इनकम टैक्स में : राहुल गांधी

मुंबई :

कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का समापन रविवार रात मुंबई में हुआ. यहां के शिवाजी पार्क में हुई सभा में राहुल गांधी ने कहा- राजा की आत्मा EVM, CBI, ED, इनकम टैक्स में है. इसी के दम पर वो नेताओं को डराकर भाजपा में शामिल करा रहे हैं. कांग्रेस, शिवसेना, NCP-SCP के लोग यूं ही चले गए? वे सब डरकर बीजेपी में गए हैं.

नरेंद्र मोदी मुखौटा है। जैसे बॉलीवुड के एक्टर-एक्ट्रेस हैं. उनसे कुछ करने को कहा जाता है, वैसे ही मोदी हैं. उनकी 56 इंच की छाती नहीं है, खोखला व्यक्ति है. मैं सिस्टम को अंदर से जानता हूं, इसलिए वो मुझसे डरते हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी मुंबई में मणि भवन से अगस्त क्रांति मैदान तक न्याय संकल्प पदयात्रा कर रहे हैं. इस दौरान उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद हैं.

राहुल ने कहा कि लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए पूरा देश एकजुट है. भारत जोड़ो न्याय यात्रा इसलिए निकालनी पड़ी क्योंकि मीडिया देश के महत्वपूर्ण मुद्दों को नहीं उठा रहा है. बेरोजगारी, महंगाई, किसानों और अग्निवीर के मुद्दे मीडिया नहीं दिखाता है.

सीपीआई (एमएल) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि बाबासाहेब आंबेडकर ने कहा था कि सामाजिक, आर्थिक गैरबराबरी को मिटाने के लिए हमें वोट की ताकत का ठीक से इस्तेमाल करना होगा, ताकि देश के संविधान की रक्षा हो सके. पिछले 75 सालों में हमने आधुनिक लोकतांत्रिक हिंदुस्तान बनाने का जो संघर्ष किया है, उसे पूरा करना है.

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि राहुल गांधी के नाम में गांधी है और भाजपा इससे डरती है. आज, मैं ऐसा कह सकती हूं. यहां अलग-अलग विचारधारा वाले लोगों को देखें, मैं आपको बता दूं कि यह 'भारत' है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कुछ काम नहीं किया लेकिन जनता से पुलवामा के शहीदों के नाम पर वोट मांगे.

इनकी जान पीएम की लापरवाही की वजह से गई. जनता ने फिर भी वोट दे दिया. इसके बावजूद पीएम मोदी ने 10 साल में न तो नौकरियां दीं और न ही महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की. आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जब इंडिया गठबंधन की बात शुरू हुई तो लोग कहते थे कि ये कभी एक साथ नहीं होंगे. लेकिन आप देख लीजिए सब एक साथ हैं. हमें जीतने के लिए लड़ना पड़ेगा. इसलिए मैं कहना चाहता हूं कि लड़ेंगे तो जीतेंगे.

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने कहा कि भारत को अब एकता की आवश्यकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 सालों में सिर्फ दो काम किए हैं, पहला विदेश यात्राएं और दूसरा दुष्प्रचार. हमें अब इसे रोकना होगा...यह हमारा एजेंडा है. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने अपने गठबंधन का नाम ‘इंडिया’ रखा है. इसलिए भाजपा ने ‘इंडिया’ शब्द का इस्तेमाल बंद कर दिया है.

यह डर है. पीएम मोदी ने हमें भ्रष्ट कहकर बदनाम करना शुरू कर दिया है, लेकिन चुनावी बॉण्ड ने साबित कर दिया कि भाजपा भ्रष्ट है. यह भाजपा का सफेदपोश भ्रष्टाचार है. भारत के लिए भाजपा से बड़ा कोई खतरा नहीं है. हमें भाजपा को हराना है. कन्याकुमारी से शुरू हुई यात्रा दिल्ली में सत्ता हासिल करके समाप्त होनी चाहिए.

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन की लड़ाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ नहीं, बल्कि यह नफरत की विचारधारा के खिलाफ है. देश में विविधता और भाईचारे की रक्षा करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मोदी झूठ के निर्माता, थोक विक्रेता और वितरक हैं, लेकिन हमारे जैसे सच्चे लोग डरते नहीं हैं.

महाराष्ट्र सरकार में जो लोग हैं वे डीलर हैं, लीडर नहीं. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में तो बस विधायकों को दल-बदल कराया जाता है, लेकिन बिहार में भाजपा ने मेरे चाचा को हाईजैक कर लिया. उन्होंने कहा कि ईडी और सीबीआई की मदद से सरकारें गिराई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि हम लोग डरने वाले नहीं हैं. हम जनता के लिए लड़ने वाले लोग हैं. लालू अभी भी नरेंद्र मोदी की दवाई करने को तैयार हैं.

एससीपी (शरद पवार) प्रमुख शरद पवार ने कहा कि महात्मा गांधी ने इसी शहर से 'भारत छोड़ो' का नारा दिया था, आज हमें (इंडिया गठबंधन) भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने की कसम खानी चाहिए.

शिवसेना यूटीबी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी और बीजेपी पर जोरदार हमला बोला. उद्धव ठाकरे ने कहा कि पीएम मोदी और बीजेपी गारंटी दे रही है. क्या वह परचून की दुकान खोलकर बैठे हैं जो कि गारंटी दे रहे हैं. उद्धव ठाकरे ने नारा दिया कि अबकी बार, भाजपा तड़ीपार. उद्धव ठाकरे ने कहा कि राहुल जी आपका बहुत-बहुत धन्यवाद और अभिनंदन करता हूं. आप मुंबई में भारत जोड़ो न्याय यात्रा का समापन कर रहे हैं.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव को यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल होना था लेकिन वह नहीं हो सके. उन्होंने राहुल गांधी को पत्र लिखकर शुभकामना दी और भरोसा जताया कि इस यात्रा को असली सफलता भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आगामी लोकसभा चुनाव में हराकर मिलेगी. उन्होंने कहा कि मुंबई में आपकी (राहुल की) भारत जोड़ो न्याय यात्रा का समापन हो रहा है. बहुत कम लोग हैं, जो ऐसी यात्रा कर सकते हैं.

आपके इस दृढ़ संकल्प के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं. आपने (राहुल ने) इस यात्रा की मणिपुर से शुरुआत की, जो भाजपा सरकार की नाकामी के कारण जल रहा है. पूर्वोत्तर से आपने तानाशाह सरकार के विरुद्ध मजबूत संदेश दिया. पूरी यात्रा के दौरान आपकी किसान, नौजवान, महिला, बुजुर्ग समेत समाज के हर वर्ग से मुलाकात हुई और आप उनकी समस्याओं से नजदीक से रूबरू हुए. आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि किसान, नौजवान, पिछड़ा, दलित और महिला विरोधी भाजपा को जनता इस चुनाव में उखाड़ फेंकेगी. इस यात्रा की असली सफलता इसी मायने में होगी कि भाजपा को इस चुनाव में पराजय मिले.

63 दिनों तक चली राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा

बता दें कि 63 दिनों तक चली राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शनिवार 16 मार्च 2024 को मुंबई के ठाणे में खत्म हुई थी. इस दौरान राहुल गांधी सेंट्रल मुंबई में डॉ बीआर अम्बेडकर के स्मारक चैत्यभूमि पर उन्हों श्रद्धांजलि दी और संविधान की प्रस्तावना पढ़कर अपनी यात्रा खत्म की. इस दौरान उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) भी मौजूद थीं.

राहुल गांधी ने  6700 किलोमीटर की सफर को किया तय

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 14 जनवरी, 2024 को मणिपुर (Manipur) से भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू की थी. ये यात्रा देश के 14 राज्य मणिपुर, नगालैंड, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात से होते हुए महाराष्ट्र पहुंची थी. वहीं 6700 किलोमीटर की इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने पैदल और बस से सफर किया. 

लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए पूरा देश एकजुट

राहुल ने कहा कि लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए पूरा देश एकजुट है. भारत जोड़ो न्याय यात्रा इसलिए निकालनी पड़ी क्योंकि मीडिया देश के महत्वपूर्ण मुद्दों को नहीं उठा रहा है. बेरोजगारी, महंगाई, किसानों और अग्निवीर के मुद्दे मीडिया नहीं दिखाता है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News