दिल्ली

भारत में बेरोजगारी दर में भारी गिरावट : वित्त मंत्री

paliwalwani
भारत में बेरोजगारी दर में भारी गिरावट : वित्त मंत्री
भारत में बेरोजगारी दर में भारी गिरावट : वित्त मंत्री

नई दिल्ली:

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को अंतरिम बजट लोकसभा में पेश किया है. उन्होंने वित्त वर्ष 2024-25 के खर्चों के लिए पैसे देने की बात की है. वित्त मंत्री सीतारमण ने इस बजट के दौरान टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया है. निर्मला सीतारमण ने बजट के दौरान कहा कि रिजर्व बैंक के द्वारा खुदरा मुद्रास्फीति में स्थिरता बनी हुई है. वित्त ने कहा कि देश में युवाओं, किसानों और महिलाओं के विकास के लिए काम किया जाएगा. 

वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कहा है कि शिक्षा, हेल्थ, रूरल डेवलपमेंट, महिला और बाल विकास पर जोर दिया जाएगा. इन सभी के लिए बजट की कोई कमी नहीं है. इतना हि नहीं इनके लिए बजट बढ़ाने का काम किया गया है. इसके लिए 11 लाख करोड़ का अंतरिम बजट पेश किया गया है. इसकी वजह से डिफेंस, रेल, हाईवे जैसे बुनियादी ढ़ांचों के विकास पर जोर देने का काम किया जा रहा है. 

बेरोजगारी दर में कमी

वित्त मंत्री ने बताया कि पूंजीगत लोन स्कीम के लिए जो पैसा दिया गया है. जो 50 साल के लिए इंटरेस्ट फ्री होता है. यहां 1.30 लाख करोड़ रुपये का वितरण किया गया है. वित्त मंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि हमारे देश में वर्कफोर्स 2017-18 में 49.8 फिसदी से बढ़कर 2022-23 में 57.9 प्रतिशत हो गया है. इसमें लगभग 8.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि देश का वर्क फोर्स जो 2017-18 में 46.8 फिसदी था वह साल 2022-23 में 9.2 फिसदी  से बढ़कर 56 फिसदी हो गया है. लोकसभा में जानकारी देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बेरोजगारी से जुड़े आंकड़े की भी बात की है. उन्होंने कहा कि साल 2017-18 में बेरोजगारी दर 6फिसदी थी. वहीं साल 2022-22 में कम होकर यह 3.2 फिसदी हो गई है.

पीएलआई स्किम 14 फिल्डों में 

वित्त मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने सभी फिल्ड में विकास करने का काम किया है. इसके बढ़ाने के लिए पीएलआई स्किम लॉन्च किया गया है. इसे 14 फिल्डों में बढ़ाया गया है. उन्होंने कहा कि हमारा टारगेट है कि साल 202 से शुरू होने वाले साल से लेकर अगले 5 सालों तक डिसइंवेस्टमेंट के तहत 1.97 लाख करोड़ जमा करने का काम करें. Budget 2024: 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News