दिल्ली

सरकार का बड़ा ऐलान : किसानों को फसल बर्बाद होने पर मिलेगा 50 हजार का मुआवजा

Paliwalwani
सरकार का बड़ा ऐलान : किसानों को फसल बर्बाद होने पर मिलेगा 50 हजार का मुआवजा
सरकार का बड़ा ऐलान : किसानों को फसल बर्बाद होने पर मिलेगा 50 हजार का मुआवजा

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार ने किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया है. दिल्ली सरकार उन किसानों को प्रति हेक्टेयर 50 हजार रुपये का मुआवजा  देगी जिनकी फसल बारिश की वजह से खराब हो गई.

बारिश में बर्बाद हुई किसानों की फसल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कुछ दिन पहले दिल्ली के कुछ किसान मुझसे मिलने आए थे. बारिश की वजह से उनकी फसलें खराब हो गई हैं. मैंने उनसे कहा कि हर मुसीबत में हम आपके साथ खड़े हैं. हमारी सरकार जब से आई है मुसीबत आने पर 50 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजा हमने दिया है.

यह भी पढ़े : Old Coin Collection : बेकार न समझे इन पुराने सिक्को को, घर बैठे बना सकते है आपको लाखो का मालिक

यह भी पढ़े : 10 करोड़ में बिका 1 रुपये का ब्रिटिश इंडिया के समय का सिक्का : इस तरह बेचे अपने पुराने सिक्के

प्रति हेक्टेयर मिलेगा 50 हजार का मुआवजा

उन्होंने कहा कि इस बार भी जिन किसानों को नुकसान हुआ है उन्हें 50 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा. इसके लिए हमने सर्वे शुरू कर दिया है. करीब डेढ़ महीने के अंदर सबको मुआवजा मिल जाएगा. अगर किसान की फसल खराब हुई है तो चिंता ना करें हम आपके साथ खड़े हैं. पूरा मुआवजा जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे.

दिल्ली में किसानों को सबसे ज्यादा मुआवजा

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूरे देश में ये सबसे ज्यादा मुआवजा है. कहीं पर 8 हजार मुआवजा देते हैं तो कहीं पर 10 हजार रुपये देते हैं. आपकी सरकार ने 50 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजा दिया. हम सिर्फ घोषणा नहीं करते हैं बल्कि कोशिश करते हैं कि घोषणा के 2-3 महीने के अंदर अकाउंट में पैसे चले जाएं.

उन्होंने आगे कहा कि किसानों को मुआवजा देने के लिए मैंने ऑर्डर दे दिया है. सभी डीएम, एसडीएम पैमाइश कर रहे हैं. कहां-कहां फसलें बर्बाद हुई हैं इसके सर्वे का काम शुरू हो गया है. मुझे उम्मीद है कि दो हफ्ते के अंदर पैमाइश का काम पूरा हो जाएगा और फिर महीने डेढ़ महीने के अंदर मुआवजा आपके अकाउंट में पहुंच जाएगा.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News