दिल्ली
दिल्ली की रोहिणी कोर्ट नंबर 102 में धमाका, एक पुलिसकर्मी घायल
Paliwalwaniनई दिल्ली: दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में आज सुबह एक धमाके की आवाज से अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. इस धमाके में कोर्ट नम्बर 102 का पुलिसकर्मी घायल हो गया है. उसे एंबुलेंस की मदद से नजदीक के हॉस्पिटल भिजवाया गया है. बताया जा रहा है कि ये लो इंटेसिटी ब्लॉस्ट है. ब्लास्ट की वजह से जमीन में गड्ढा हो गया है. यह एक तरह का क्रूड बम है. मौके से आईईडी ,एक्सप्लोसिव और एक टिफीननुमा चीज मिला है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल जांच कर रही है. एनएसजी को भी मौके पर बुलाया गया है.
सूचना मिलते ही दमकल विभाग के 6 फायर वाहन घटनास्थल पर पहुंचे. घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल रोहिणी जिले के डीसीपी और एसीपी आरती शर्मा दल बल के साथ रोहिणी कोर्ट पहुंचे. वहां पहुंचते ही पुलिस की टीम ने घटना की जांच करनी शुरू कर दी. ब्लास्ट के बाद लोगों ने गोली चलने की अफवाह फैला दी. इसके कारण पूरे कोर्ट में हड़कंप मच गया. पुलिस ने घटना की जांच के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट भी बुलाए हैं.
वहीं दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम भी ब्लास्ट की जांच लिए रोहिणी कोर्ट पहुंची है. गौरतलब है कि हाल ही में हमलावरों ने रोहिणी कोर्ट में हत्या की घटना को अंजाम दिया था. बदमाशों ने कोर्ट में एक गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद पुलिस ने हमलावरों को घटनास्थल पर ही ढेर कर दिया था.