दिल्ली
भाजपा की बल्ले...बल्ले, उप चुनाव में भाजपा की जीत : विपक्ष की करारी हार
Paliwalwaniनई दिल्ली. दो राज्यों में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आए उपचुनाव के इन नतीजों ने राजनीतिक पार्टियों के लिए काफी बड़ा संदेश दे दिया है. देशभर के 6 राज्यों के 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे रविवार को सामने आ गए. ये नतीजे बीजेपी के लिए खुशियों वाले रहे, क्योंकि अधिकांश सीटों पर उसे जीत मिली. वहीं इसके अलावा 3 में दो सीटों पर बीजेपी भले हार गई, लेकिन उसने कड़ी दी.
वहीं बिहार में, राजद मोकामा सीट को बरकरार रखने में कामयाब रही, जबिक गोपालगंज में भाजपा की कुसुम देवी ने जीत हासिल की. महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन के बाद से पहला चुनाव था, जिसमें उद्धव ठाकरे गुट को जीत मिली. हालांकि हालांकि भाजपा ने इस सीट से अपने उम्मीदवार का नाम वापस ले लिया था.
- लखीमपुर खीरी जिले में पड़ने वाले गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अमन गिरी ने जीत हासिल की है.
- राजद ने अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को उतारा था. नीलम देवी ने भाजपा की सोनम देवी को मात दी. सोनम मोकामा से तीन बार चुनाव लड़ चुके नलिनी रंजन शर्मा उर्फ ललन सिंह की पत्नी हैं. उप चुनाव से पहले तक ललन जदयू में थे. नीलम देवी को कुल 79744 वोट मिले, जबकि दूसरे नंबर पर रहीं भाजपा की सुमन देवी सिर्फ 63003 मत हासिल कर सकीं.
- आरजेडी का खेल बसपा और एआईएमआईएम ने बिगाड़ दिया. कुसुम देवी और मोहन प्रसाद गुप्ता के बीच जीत और हार का अंतर केवल 1794 मतों का था. जबकि एआईएमआईएम के प्रत्याशी ने 12214 वोट हासिल किए. वहीं, इंदिरा यादव को 8854 वोट मिले.
- हरियाणा जिले के आदमपुर सीट पर कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. ये सीट कांग्रेस के हाथों से भाजपा के पाले में चली गई. ये सीट कांग्रेस विधायक रहे कुलदीप बिश्नोई की इस्तीफे से खाली हुई थी. कुलदीप ने विधायकी से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया था. भाजपा के भव्य बिश्नोई को चुनाव में कुल 67492 वोट मिले. दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस प्रत्याशी को 51752 मतों से ही संतोष करना पड़ा.
- महाराष्ट्र की अंधेरी ईस्ट सीट शिवसेना विधायक रमेश लटके के निधन की वजह खाली हुई थी. उपचुनाव में उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने यहां से रमेश लटके की पत्नी ऋतुजा लटके को उम्मीदवार बनाया था. निर्दलीय और कुछ छोटे दलों से कुल सात उम्मीदवार मैदान में थे. जिन्हें ऋतुजा ने हराकर जीत हासिल कर ली. ऋतुजा को कुल 66530 वोट मिले.
- ओडिशा की धामनगर सीट पर भी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ने जीत हासिल की है. ये सीट भाजपा विधायक विष्णु चरण सेठी के निधन की वजह से खाली हुई थी. सूरज ने अपने प्रतिद्वंदी उम्मीदवार को करीब 9000 हजार मतों के अंतर से हराया.
- सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) उम्मीदवार के. प्रभाकर रेड्डी ने भारतीय जनता पार्टी के अपने निकतम प्रतिद्वंद्वी के. राजगोपाल को हरा दिया है. इसके साथ ही कांग्रेस तीसरे स्थान पर पहुंच गई. टीआरएस के उम्मीदवार के. टीआरएस के प्रभाकर रेड्डी को 96598 वोट मिले. जबकि बीजेपी के राजगोपाल को 86485 वोट मिले. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी पलवई श्रावंती की जमानत जब्त हो गई.