अपराध
प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने पति को कार से कुचला, पति को आई गंभीर चोटें
paliwalwani
ग्वालियर.
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक पति दहशत में आ गया है क्योंकि उसकी पत्नी जो अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी जान लेने पर आमादा है। पीड़ित पति ने आरोप लगाया, उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसे जान से मारने के लिए उस पर कार चढ़ा दी।
घटना में घायल पति अब ग्वालियर पुलिस से मदद की गुहार लगा रहा है। वहीं घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है जिसमें पत्नी के बॉयफ्रेंड ने पति को जान से मारने की नीयत से उसके ऊपर कार चढ़ा दी और कई मीटर तक उसको घसीटते हुए कुचल कर भाग गया। इस घटना में पति अनिल को गंभीर चोटें भी आई है।