अपराध

ब्रिटिश काल से चोरी करने का है कच्छा बनियान गिरोह का पेशा, सात गिरफ्तार

Paliwalwani
ब्रिटिश काल से चोरी करने का है कच्छा बनियान गिरोह का पेशा, सात गिरफ्तार
ब्रिटिश काल से चोरी करने का है कच्छा बनियान गिरोह का पेशा, सात गिरफ्तार

कच्चा-बनियान पहन शरीर पर ग्रीस या ऑयल लगाकर चोरी करने वाले पर्दी गैंग के सात बदमाशों को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने दबोचा है। पकड़े गए सभी आरोपी मध्य प्रदेश के गुना इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक गुना के कुछ गांवों के लोगों का ब्रिटिश काल से चोरी ही पेशा है। इस गैंग में महिलाएं और उनके बच्चे भी शामिल होते हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन पिस्टल, नौ कारतूस, चार चाकू और चोरी में इस्तेमाल किए जाने वाले औजार बरामद किए हैं। आरोपी वारदात को अंजाम देने से पूर्व दिन में रैकी करते थे। इसके बाद रात को घर पर धावा बोला जाता है। गैंग दिल्ली, यूपी, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत दूसरे राज्यों में एक्टिव हैं। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।

अपराध शाखा की पुलिस उपायुक्त मोनिका भारद्वाज ने बताया कि एसीपी राजेश कुमार और इंस्पेक्टर आशीष शर्मा व अन्यों की टीम को सूचना मिली कि कच्चा-बनियान के सदस्य विजय घाट, चलो पार्क के पास आने वाले हैं। सूचना के बाद एक टीम का गठन कर बृहस्पतिवार रात को पुलिस ने सात आरोपियों को दबोच लिया। इनकी पहचान मध्य प्रदेश, गुना निवासी सी निखिल दास उर्फ बिरन, सम्राट, श्रवणराज, रामदास, शिव प्रताप, सिंदबाज और शक्तिमान के रूप हुई। इनके खिलाफ अपराध शाखा के थाने में मामला दर्ज किया गया। इनके पास से हथियार और वारदात में इस्तेमाल औजार बरामद किए गए। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उनका कई दशकों से चोरी की पेशा है। उनके इलाके की महिलाएं, बच्चे और पुरुष सदस्य चोरी में शामिल रहते हैं।

यह भी पढ़े : Multibagger Stock : IRCTC ने एक साल में 120% रिटर्न दिया, आने वाले समय में 5000 तक पहुंच सकता है

ये भी पढ़े : इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए सही ITR फॉर्म चुनना जरूरी, नहीं तो आ सकता है नोटिस

समय के अनुसान इनके काम करने के तरीकों में बदलाव होता रहा है| रात  के समय यह लोग ग्रिल या दरवाजा काटकर बंद घरों में दाखिल होते हैं। वारदात को अंजाम देने के दौरान यह कच्चा और बनियान में ही रहते हैं। यदि चोरी के दौरान कोई इनका सामना करता है तो यह उसको मारने से भी नहीं हिचकते हैं। आरोपी रामदास के खिलाफ तीन, सिंदबाज और शक्तिमान के खिलाफ तीन-तीन मामले दर्ज हैं। यह लोग सोने और कैश पर ही हाथ साफ करते थे। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News