अपराध
युवक की हत्या का पाकिस्तान से कनेक्शन : हिरासत में मौलाना कमर गनी
Paliwalwaniगुजरात : धंधुका में युवक की हत्या का मामला पाकिस्तान तक पहुंच गया है. मामले में तहरीक-ए-नमूसे-रिसालत नामक संगठन को हत्याओं के लिए जिम्मेदार पाया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संगठन का सीधा संबंध पाकिस्तान के राजनीतिक दल से है. मौलाना कमर गनी को दिल्ली से हिरासत में लिया गया है. दरअसल, किशन ने इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें मुस्लिम समाज को लेकर विवादित बातों का उल्लेख किया था. गुरुवार को राणपुर गांव बंद के दौरान हुए अंतिम संस्कार में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण वीरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि हत्यारा शब्बीर कट्टरपंथी विचारधारा रखता है, उस पर पहले से ही लूट का केस दर्ज है.
मामले की जांच एटीएस कर रहा हैं. तहरीक-ए-लुबाक का नेता खादिम रिजवी कट्टरवादी था. खादिम रिजवी राजनीतिक हत्याओं में शामिल था. खादिम की पार्टी खतरनाक एजेंडे के साथ काम कर रही है. संगठन गुजरात में जिहाद के लिए पाकिस्तानी एजेंडे पर काम करता है. इस संगठन को पहले तहरीक-ए-फारूखे-इस्लाम के नाम से जाना जाता था. धंधुका में 25 तारीख को दिन-दिहाड़े बाइक सवार दो लोगों ने किशन भरवाड़ नाम के युवक पर सार्वजनिक रूप से गोली चला दी, जिससे उसकी मौत हो गई थी. बता दें कि गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने इसे एक गहरी साजिश बताया है. मृत युवक किशन भरवाड की 20 दिन की बेटी को गोद में लेकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का वचन भी दिया. अहमदाबाद के एक मौलवी ने हत्या के दोनों आरोपित शब्बीर उर्फ साबा दादाभाई और इम्तियाज पठान को एक रिवाल्वर और पांच कारतूस उपलब्ध कराए थे.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के एक मौलवी के तार भी इस हत्याकांड से जुड़ते नजर आ रहे हैं. करीब नौ महीने पहले हत्यारे इस मौलवी से मिले थे और माना जा रहा है कि उसने हत्या के लिए उन्हें उकसाया. पुलिस ने अहमदाबाद की मखदूमशाब बावा की दरगाह के मौलवी अयूब और दोनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल के निर्देश पर संघवी ने स्पेशल आपरेशन ग्रुप, लोकल क्राइम ब्रांच, एटीएस और एसीबी की टीमों को जांच सौंपी है.