अपराध
अवैध संबंध के शक में ससुर ने बहू समेत कर दी 5 लोगो की हत्या
Paliwalwaniदिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में मंगलवार सुबह पांच लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोपी ने अपनी बहू, किराएदार, किराएदार की पत्नी और दो बच्चों पर धारदार हथियार हथियार से हमला कर दिया।जिसमें सभी की मौत हो गई। वारदात की वजह बहू और किराएदार के अवैध संबंधों के चलते बनी नाराजगी बताई जा रही है। इस वारदात के बाद हत्यारे ने खुद ही थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
वारदात महानगर के राजेंद्र पार्क थाने के पास की है। बताया जा रहा है कि इलाके में एक मकान मालिक को अपनी बहू पर किराएदार के साथ अवैध संबंध होने का शक था। इसी शक में मकान मालिक ने बहू, किराएदार, किराएदार की पत्नी और उसके दो बच्चों पर हमला कर दिया। किराएदार, दोनों महिलाओं और दोनों बच्चों की मौत हो गई।
हत्या करने के बाद मकान मालिक ने राजेंद्र पार्क थाने में जाकर सरेंडर भी कर दिया। वारदात को सुनने के बाद थाने में मौजूद पुलिसवालों के भी होश उड़ गए। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।