अपराध
दरगाह पर जियारत करने गई दो बच्चियां से छेड़छाड़ : पहले भी जेल की हवा खा चुका फकीर
paliwalwani.comजबलपुर. मध्य प्रदेश के शहर जबलपुर में मशीन वाले बाबा की दरगाह पर परिवार के साथ जियारत करने गई दो नाबलिग बच्चियां के साथ छेड़छाड़ का मामला समाने आया. बताया जा रहा है कि फकीर पहले भी जेल जा चुका हैं. दरगाह में किशोरियों के साथ छेड़छाड़ करने वाला फकीर मोहम्मद शफीक उर्फ गम्मू (70) का रिकार्ड आपराधिक है. आपको बता दे जबलपुर के ओमती क्षेत्र में एक दरगाह में इबादत करने आईं दो किशोरियों से छेड़छाड़ का मामला बताया गया. हरकत दरगाह के फकीर उम्र लगभग 70 वर्ष के बाबा ने की. पुलिस के मुताबिक, सोमवार को दमोह व सागर निवासी 13 और 17 साल की किशोरियों ने शिकायत दर्ज कराई है कि 25 जुलाई 2021 को वे अपनी-अपनी मां के साथ मशीन वाले बाबा की दरगाह में इबादत करने गई थीं. दरगाह में मौजूद फकीर मोहम्मद शफीक उर्फ गम्मू कुजड़ा दोनों को नीचे वाली दरगाह में जियारत के लिए ले गया. वहां फकीर ने दोनों से छेड़छाड़ की. किशोरियों ने शोर मचाया तो आरोपी ने दोनों किशोरियों और उनकी मां को जान से मारने की धमकी दी. किशोरियों ने इस संबंध में अपने मामा और नाना को जानकारी दी. आरोपी ने वहां पहुंच कर भी परिवार को धमका दिया. शिकायत करने पर फकीर ने पीड़ित परिवार को धमकी देकर भगा दिया. परिवार दोनों लड़कियों को लेकर दमोह चला गया. बाद में जबलपुर आकर परिवार ने फकीर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया. आरोपी फकीर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फकीर पहले भी कुकृत्य के मामले में जेल जा चुका है, लेकिन इसके बावजूद दरगाह कमेटी ने उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर मामले को दबाने का पुरा प्रयास किया गया. लेकिन इस बार भी मामले को दबाने की पुरी कोशिश की गई, लेकिन पीड़ित परिवार डरे नहीं ओर थाने पहुंचकर पुरा वाक्या थाना प्रभारी को सुनाया. शिकायत के आधार पर फकीर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही हैं.
ये खबर भी पढ़े : सात फेरे लेने के बाद दुल्हन ने भगाने की कोशिश की लेकिन सड़क पर पुलिस मिली