अपराध

लिव इन पार्टनर ने विधवा महिला से 44 महीनों तक शोषण का शिकार बनाया

Paliwalwani
लिव इन पार्टनर ने विधवा महिला से 44 महीनों तक शोषण का शिकार बनाया
लिव इन पार्टनर ने विधवा महिला से 44 महीनों तक शोषण का शिकार बनाया

भोपाल. गोविंदपुरा इलाके में रहने वाली विधवा महिला मोहल्ले में रहने वाले एक युवक के संपर्क में आ गई. वह छोटे-मोटे कामों में उसकी मदद किया करता था. इसी बीच दोनों की नजदीकी बड़ी और वर्ष 2018 में फरवरी माह में दोनों ने एक साथ रहने का फैसला लिया. इस दौरान आरोपी ने कई बार उसके साथ जिस्मानी संबंध बनाए और जल्द शादी करने का झांसा देकर महिला को चुप करा दिया. पिछले दिनों पीड़िता ने शादी करने दबाव डाला तो आरोपी ने शादी करने की बात से साफ इंकार कर दिया और फरियादिया को अपने घर से निकाल दिया. इस प्रकार महिला 44 महीनों तक शोषण का शिकार होने के बाद कल थाने पहुंची और प्रकरण दर्ज करा दिया. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरु कर दी है. पुलिस के अनुसार 30 वर्षीय पीड़िता गोविंदपुरा इलाके में स्थित एक बस्ती में रहती है. 11 साल पहले उसे पति का निधन हो चुका है. पति की मौत के बाद कई कामों के लिए वह मोहल्ले में रहने वाले अभिषेक मालवीय की मदद लिया करती थी. आरोपी मदद के बहाने उसके घर आया जाया करता था. इसी बीच दोनों के बीच नजदीकी बड़ी और वर्ष 2018 के फरवरी माह में दोनों ने एक साथ रहने का फैसला लिया. 13 फरवरी 2018 को आरोपी ने पहली बार महिला से अपने घर में दुष्कर्म किया. इसके बाद में जल्द शादी करने का झांसा देकर उसके साथ लगातार ज्यादती करता रहा. पिछले दिनों पीड़िता ने आरोपी पर शादी करने का दबाव डाला तो उसने महिला के साथ मारपीट कर दी. पुलिस ने बलात्कार का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है.

ये खबर भी पढ़े : मध्य प्रदेश में उपचुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को झटके पर झटका, विधायक ने छोड़ी कांग्रेस

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News