अपराध

खजराना पुलिस ने अवैध देशी पिस्तौल के साथ एक महिला को पकड़ा

paliwalwani.com
खजराना पुलिस ने अवैध देशी पिस्तौल के साथ एक महिला को पकड़ा
खजराना पुलिस ने अवैध देशी पिस्तौल के साथ एक महिला को पकड़ा

इंदौर. (संजय वर्मा...) शहर में अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त करने वाले आरोपियो की धरपकड व आरोपियो के विरूद्व विधिसंगत आवश्यक कार्यवाही करने हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक (शहर) इंदौर मनीष कपुरिया ने इंदौर पुलिस को निर्देशित निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पुर्व) आशुतोष बागरी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पुर्व) (जोन-2) राजेश रघुवंशी व नगर पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह राठौर के निर्देशन में थाना खजराना द्वारा देशी पिस्तौल के साथ महिला आरोपिया को पकड़ा. दिनांक 04 अगस्त 2021 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की एक महिला थाना क्षेत्र में अवैध हथियार की खरीद फरोख्त करने खडी हैं. सूचना पर विश्वास कर महिला आरोपिया निकिता पति दीपक पंवार उम्र 23 साल निवासी ग्राम नारिया खेड़ा थाना बरोठा जिला देवास हाल मुकाम 1525 फिनिक्स सिटी लसुड़िया इंदौर को घेराबंदी कर पकड़ा. जिसकी विधिवत तलाशी लेते 01 देशी पिस्टल जप्त किया. उक्त पर से आरोपिया के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. आरोपिया से बारीकी से पूछताछ जारी हैं, जिससे अवैध हथियार के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा रही हैं. उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी खजराना दिनेश वर्मा, उप निरीक्षक रामबाई वत्ती, महिला आर सुमन, आर लोकेन्द्र, शंशाक तथा आर पंकज की सराहनीय भुमिका रही.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News