अपराध
Indore update : महिलाओं के साथ मारापिटी करने वाला नशेड़ी धराया
Paliwalwaniइंदौर :
महिलाओं के साथ मारापिटी करने वाला नशेड़ी धराया. कई दिनों से परेशान थे महोल्ले के रहवासी. क्रांतिकारी इंदौर (रितेश संघवी)। शहर के मालवामिल क्षेत्र के पंडितजी की चाल के रहवासी कई दिनों से वहीं के एक नशेड़ी से परेशान थे। जिसकी शिकायत थाने पर की जिसपर नशेड़ी को पकड़ कार्यवाही कर जेल पहुंचाया।
मामला थाना तुकोगंज के अंतर्गत मालावामिल क्षेत्र के पंडितजी की चाल का है। महोल्लें के रहवासियों के अनुसार वहीं रहने वाला संजय पांडे नामक व्यक्ति आएं दिन नशा कर महिलाओं से विवाद करता है। महोल्लें के पुरुष जब काम पर निकल जाते है तब नशे का आदि संजय महिलाओं से गाली गलौज व मारपीट करता है और भाग जाता है। आरोपी नशे के लिए व्हाइट पाउडर व गांजे का इस्तमाल करता है जिसकी शिकायत थाना तुकोगंज पर की। थाना प्रभारी कमलेश शर्मा ने तुरंत एक्शन ले एक टीम को महोल्ले की निगरानी रखने व आरोपी को पकड़ने के लिए घटित की।
शनिवार अल सुबह आरोपी संजय अपने घर आया तो पुलिस टीम ने उससे गिरफ्तार कर थाने ले गए और कायामी कर जेल पहुंचाया।
महोल्लें की महिलाओं का कहना था की नशे की हालात में संजय कभी भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता था परंतु थाना प्रभारी की सूझबूझ व तुरंत एक्शन से आरोपी आज पुलिस की गिरफ्त में है।