अपराध
Indore news : आरोपियों एवं अपचारी बालक से अलग-अलग घटनाओं के कुल 12 मोबाईल फोन जप्त
paliwalwaniराह चलते लोगो से मोबाइल लूट करने वाली शातिर मोबाईल स्नैचर गैंग के 2 आरोपी अपने एक नाबालिक साथी सहित, क्राइम ब्रांच इंदौर एवं थाना तिलक नगर की संयुक्त कार्यवाही में धराए
इंदौर. शहर में अपराध नियंत्रण हेतु वरिष्ठ अधिकारियों व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में फरार उद्घोषित इनामी आरोपियों, संपत्ति संबंधी अपराधो में आरोपियो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया हैं. उक्त निर्देशों के अनुक्रम में वरिष्ठ अधिकारियो के द्वारा उक्त गैंग को पकडने हेतु निर्देशित किया गया था.
इसी कड़ी में मुखबीर से क्राईम ब्रांच इंदौर को सूचना मिली की कुछ दिनो पूर्व नीले रंग की जुपिटर स्कुटी से थाना तिलक नगर में मोबाईल लूट करने वाले आरोपी फिर से मोबाईल लूट करने की फिराक में घूम रहे है. उक्त सूचना पर थाना क्राईम ब्रांच एवं थाना तिलक नगर द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते नीले रंग की जुपीटर स्कुटी पर सवार 03 संदिग्ध व्यक्तियों को रोका, जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम संजय खरे उम्र 19 साल निवासी गोमा की फेल इंदौर, कपिल चौहान उम्र 18 साल निवासी बेकरी गली रुस्तम का बगीचा इंदौर एवं एक नाबालिक बालक होना पाया गया.
जिनसे पूछताछ करते तीनो ने दिनांक 24.04.2024 को साथ मिलकर थाना तिलक नगर क्षेत्र से राहगीर व्यक्ति से मोबाईल लूट करना स्वीकार किया. बाद आरोपीयो से पृथक पृथक पुछताछ करते तीनो के द्वारा थाना तिलक नगर क्षेत्र से 01 मोबाईल फोन लूट करना, थाना पलासिया क्षेत्र में 03 मोबाईल फोन लूट करना, थाना संयोगितागंज क्षेत्र से 02 मोबाईल फोन लूट करना एवं थाना तुकोगंज क्षेत्र से 02 मोबाईल फोन की लूट करना, थाना एम आई जी क्षेत्र से 02 मोबाईल फोन लूट करना, थाना एम जी रोड क्षेत्र से 01 मोबाईल फोन लूट करना, थाना आजाद नगर क्षेत्र से 01 मोबाईल फोन लूट करना, इस प्रकार कुल 12 मोबाईल फोन अलग अलग घटनाओ में लूट करना स्वीकार किया गया. जिनके संबंध में थानो से जानकारी प्राप्त करते थाना पलासिया, थाना तुकोगंज, थाना संयोगितागंज पर मोबाईल लुट के अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध होना पाया गया.
उक्त आरोपियो एवं नाबालिक से पूछताछ करते तीनो के द्वारा बताया गया दोस्तो के साथ पार्टी करते, मोजमस्ती करने एवं अच्छे-अच्छे फोन मोबाईल फोन चलाने की चाहत में राहगीर लोगो को निशाना बनाकर उनसे मोबाईल लूट करते थे. दोनो आरोपियो एवं नाबालिक बालक को मय मोबाईल फोन कुल 12 नग एवं जप्त शुदा नीले रंग की जुपीटर वाहन (कुल कीमत करीबन 03 लाख रूपये) बरामद सहित अग्रिम वैधानिक कार्यवाही पुलिस थाना तिलक नगर इंदौर के द्वारा की जा रही है एवं अन्य घटनाओ के संबंध में पूछताछ की जा रही है.